प्रांतीय वॉच

प्रवीण की कलेक्टर से संविदा कर्मचारी नियुक्ति की मांग पर पालकों में जगी उम्मीद

Share this
टीकम निषाद/देवभोग : अब स्कूली बच्चों के पालकों को शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त राशि देने की दरकार नहीं होगी।  बिंद्रा नवागढ़ एनएसयूआई अध्यक्ष प्रवीण बांब डे की मांग पर जिलाधीश नीलेश छीर सागर ने   जल्द से जल्द कलेक्टर दर पर कर्मचारी रखने का आश्वासन दिया है। जिससे गरीब मजदूरों को हल्की राहत मिलेगी। क्योंकि 500 रुपए  की जुगाड़ के लिए कई पालकों को काफी ज्यादा जद्दोजहद करना पड़ा। गौरतलब हो कि मुख्यालय सहित आजू बाजू के हायर सेकेंडरी स्कूलों में गार्ड चपरासी सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शाला विकास समिति द्वारा निर्धारित शुल्क से 500 रूपए से  अतिरिक्त राशि  लिया जा रहा है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ वॉच ने प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया। और मामले को गंभीरता से लेते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष प्रवीण बंबोड ने कलेक्टर को स्कूल पर चपरासी गार्ड सहित अन्य व्यवस्था करने की मांग किया। ताकि स्कूली बच्चों के गरीब पालकों को आर्थिक भार नहीं उठाना पड़े । हालांकि अब तक अधिकांश पालकों ने शाला विकास समिति द्वारा तय शुल्क  को जैसे-तैसे जुगाड़ कर पटा चुके  है ।लेकिन वर्तमान में भी संविदा कर्मचारी की नियुक्ति किया जाए तो आगामी दिनों में बच्चों को अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। इस बीच लिए गए अतिरिक्त फीस वापसी की मांग भी हो रही है। क्योंकि इनमें कई पालक उधारी लेकर शुल्क देने को मजबूर हुए हैं। तभी मामला जोरों शोरों पर तूल पकड़ने के अलावा कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित शुल्क के बाद जिला प्रशासन ने स्कूलों की समीक्षा कर अभाव वाले स्कूलों में चपरासी गार्ड  सहित अन्य की व्यवस्था किया जाता। तो शायद कई पालकों को 500 रूपए  का अतिरिक्त भार नहीं उठाना पड़ता।  जबकि अतिरिक्त राशि लेने को लेकर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी अच्छी तरह अवगत रहे। बावजूद इसके बच्चों से अतिरिक्त फीस लिया गया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *