(भिलाई ब्यूरो) तापस सन्याल l नगर पालिक निगम भिलाई के सहायक जनसंपर्क अधिकारी व सूचना अधिकारी सुभाष सिंह ठाकुर का रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में इलाज के दौरान रात्रि मे आज असामयिक निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे उनके गांव सेलूद मे किया जायेगा वे भिलाई इस्पात सयंत्र कर्मी अशोक सिंह ठाकुर के भाई स्वर्गीय रविंद्र ठाकुर जय भाई एवं देशबंधु भिलाई के पूर्व ब्यूरो चीफ स्वर्गीय चतुर सिंह ठाकुर के पुत्र थे l
- ← केशकाल में निकली भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा, शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
- वैक्सीन पर फिर छग को नोटिस:हाईकोर्ट ने सरकार से कहा- शपथपत्र देकर बताएं, हालात सुधारने के लिए क्या किया, अब सुनवाई 5 अगस्त को →