- किशोरी बालिकाएं भी कर रही वजन त्योहार का प्रचार
- 16 जुलाई तक वजन त्यौहार
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिले के 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बच्चों का वजन लेकर विभागीय वेबसाईट में एन्ट्री कर रही हैं। जिससे जिले में कुपोषण की दर में आई कमी का आंकलन किया जाएगा। बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वजन त्यौहार के प्रचार-प्रसार को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार पर नारा लेखन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार किया जा रहा है ताकि जन जागरूकता फैले और माताएं अपने बच्चों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचे। बालिकाएं भी वजन त्योहार को लेकर ग्रामीण माताओं को जागरुक करने में पीछे नहीं हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के संग वह भी अपने हाथों में स्वयं द्वारा बनाए गए छोटे-छोटे तख्ती लिए ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं को जागरुक कर रही है। तख्ती पर वजन तयोहार से संबंधित नारे लिखकर बालिकाएं पारा मोहल्ला में जाकर माताओं को अपने पाँच वर्ष से छोटे बच्चों का वजन करवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। किशोरी बालिकाओं के साथ साथ नन्हीं बच्चियाँ भी इस कार्य में अपना योगदान दे रही हैं। माताओं के साथ ही किशोरी बालिकाओं को भी 16 जुलाई तक आंगनबाड़ी केन्द्र जाकर हीमोग्लोबिन टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वजन त्यौहार में आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाली 18 वर्ष तक के सभी किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य विभाग द्वारा के हीमोग्लोबिन टेस्ट करान साथ ही उनका बीएमआई भी ज्ञात किया जा रहा है। इससे किशोरियों में एनीमिया का स्तर पता कर उसके नियंत्रण में मदद मिलेगी। वजन त्यौहार में समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।