प्रांतीय वॉच

पेयजल स्त्रोंतो का जल परीक्षण करने पीएचई विभाग द्वारा मैनपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थानीय जनपद पंचायत सभा कक्ष मे आज 13.07.2021 मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोंतो का जल परीक्षण व शुध्द पीने योग्य जल की पहचान करने ग्राम के सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देते हुए आवश्यक जानकारी दिया गया। इस दौरान जिला अधिकारियों नें फिल्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित पेयजल के स्त्रोतो का जल परीक्षण करने हेतु एवं जल मे आवश्यक खनिज तत्वों की उपस्थिति अनुपस्थिति के बारे मे विस्तार से बताया एवं जल परीक्षण करने सिखाया गया। इस प्रशिक्षण में पानी की जांच करने हेतु एफटीके कीट द्वारा पैरामीटर की जांच करने सिखाया गया, पानी की पीएच लेबल, कठोरता, क्लोराईड, आयरन, टेसीट्यूल क्लोरिन, नाइट्रेट फलोराईड की जांच साथ साथ पानी में बैक्टीरिया की जांच भी बतायी गई प्रशिक्षण के दौरान ऑनलाईन एन्ट्री करने एवं कैसे सेंम्पल की जांच की जाये जिसके बारे मे प्रशिक्षणार्थियों को सिखाया गया और उन्हें शुद्धता की जांच में प्रयोग होने वाली वाटर टेस्टिंग कीट के बारे में विस्तार से बताया गया, ताकि वे अपनी अपनी पंचायत में जाकर पानी की शुद्धता की जांच कर सके। प्रशिक्षण में कार्यपालन अभियंता पी.एस कतलम ने पानी की शुद्धता संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध करवाई। उन्होने अनुरोध किया कि वे भी अपनी पंचायतों को साफ सुधरा रखे और अन्य पेयजल स्त्रोतो के पानी को साफ रखें। प्रशिक्षण में कार्यपालन अभियंता पी.एस कतलम, सहायक अभियंता के पी शर्मा, जनपद पंचायत मैनपुर के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.के. सांडिल्य, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, जिला जल प्रयोग शाला केमिस्ट श्रीमती वाणी साहू, सहायक केमिस्ट तीरथ साहू, मैनपुर के उप अभियंता गोपाल ध्रुव, हैण्डपंप मेकेनिक विमल सिन्हा, दिलीप देवांगन, प्यारेलाल दुबे, रोहित यादव एवं अन्य कर्मचारी सुरेश सूर्यवंशी, रोहित सिन्हा, टाईमकीपर थानसिंह साहू, ऋषि निषाद, किशोर, युवराज देवानंद शर्मा, खेमचंद निषाद, मितानिन कुमारी बाई, कृष्णातिवारी, पुराईन पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी सिन्हा, रेखा यादव, बबीता ठाकुर, हेमिन निर्मलकर, तारिणी ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे सरपंच, सचिव, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त किये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *