प्रांतीय वॉच

हाथ मे कटा हुआ सिर और कंधे पर कुल्हाड़ी लीये पैदल चल रहे युवक को देखकर लोगो का छूटा पसीना…

Share this

यामिनि चंद्राकर/छुरा : मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की युवक द्वारा गुस्से में आकर कुल्हाड़ी मारकर अधेड़ की सिर कलम कर कटे हुए सिर को एक हाथ मे लेकर और कुल्हाड़ी को कंधे में लटकाकर पैदल सड़क पर निकल गया रास्ते से गुजर रहे लोगो का यह मंजर देखकर पसीना छूटने लगा। मामला गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम घोटपानी का है जहां 12 तारीख को गांव के 75 वर्षीय करण सिंह कुंजाम ने अपने पड़ोसी युवक माधोराम गोड को उसके पालतू सुवर को बांधकर रखने को कहा युवक को बुजुर्ग की बात इतनी नागवार गुजरी की युवक ने कुल्हाड़ी से बुजुर्ग के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग हो गया युवक द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद बुजुर्ग के कटे हुए सिर को हाथ मे और कुल्हाड़ी को कंधे पर लेकर पैदल छुरा की तरफ निकल पड़ा जिसे रास्ते से गुजरने वालो लोगो का देखकर पसीना छूटने लगा। वही कटा हुआ सिर व कुल्हाड़ी लेकर सड़क पर छुरा की तरफ आ रहे युवक की फोटो औऱ वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसे देखकर पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य इसकी जानकारी गरियाबंद जिले के नवनियुक पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, उपपुलिस अधीक्षक सुखनन्दन राठौर ,उपपुलिस अधीक्षक सन्तोष महतो, एस डी ओ पी संजय ध्रुव को दी जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद तत्काल थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य घटना स्थल के लिए निकल पड़े तभी रास्ते पर नरतोरा गांव के पास आरोपी युवक को कटा हुआ सिर व कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर छुरा थाना लाया गया जहां युवक से पूछताछ में युवक ने बताया कि बुजुर्ग द्वारा अपने घर के बाड़ी जिमी कांदा लगाया था जिसे उसके पालतू सुवर द्वारा नुकसान पहुचाया जा रहा था जिसे लेकर बुजुर्ग का उसके साथ विवाद हुआ और उसके द्वारा ही बेरहमी से बुजुर्ग की गला काटकर हत्या करना स्वीकार किया आरोपी युवक को पुलिस द्वारा रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *