प्रांतीय वॉच

नए पुलिस अधिक्षक शलभ सिन्हा ने पुरानी समस्या पर पहले ध्यान दिया 

Share this
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिले के नये पुलिस कप्तान शलभ सिन्हा द्वारा पदभार सँभालते ही शहर की पुरानी मुख्य समस्या पर ज़ोर देते हुए यातायात प्रभारी को निर्देशित करते हुए शहर में बढ़ते यातायात दबाव के मद्देनज़र आज नेशनल हाईवे में शहर के व्यस्ततम गर्ल्स  हाई स्कूल के पास यातायात विभाग द्वारा बेतरतीब खड़ी दुपहिया वाहनों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही होते देख  वाहन चालक अपनी अपनी बाईक्स को ले इधर उधर होने लगे। वहीं इस सबन्ध में यातायात प्रभारी रोशन कौशिक ने कहा कि यहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग के आस- पास के दुकानों -ठेलों में आने वाले लोग वाहनों को बेतरतीब खड़ी कर देते हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है, जिसके चलते लोगो को परेशानी होती है और कई बार यह दुर्घटना की वजह भी बन जाती है। कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों को समझाइश देते हुए छोड़ा गया तो वहीं कुछ पर कार्यवाही भी की गई है। नए कप्तान शलभ सिन्हा साहब की इस कार्यवाही से सभी लोग बहुत प्रभावित दिखाई दिए।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *