प्रांतीय वॉच

बरसते बारिश के बीच माता पहुचानी का पर्व मैनपुर क्षेत्र में धुमधाम के साथ मनाया गया

Share this
  • माता शीतला से आर्शीवाद लेने बारी बारी से पहुंचे श्रध्दालु

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर सहित ग्राम हरदीभाठा, भाठीगढ़, नाहनबिरी, झरियाबाहरा, गोपालपुर, जिड़ार, मैनपुरकला, बरदूला, बोईरगांव सहित ग्रामां के शीतला मंदिरो मे आज मंगलवार को माता पहुंचानी का पर्व परम्परा अनुसार बरसते पानी के बीच मनाया गया ग्राम के सभी लोग शीतला मंदिरों में पहुचकर मां शीतला की विशेष पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि की कामना की गई माता पहुंचानी पर्व के चलते एवं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते ग्राम के देवी माता शीतला से आशिर्वाद लेने बारी बारी से लोग पहुंचते रहे और कोरोना महामारी को दूर करने विशेष पूजा अर्चना किया, गांव की देवी माता शीतला के दरबार मे सभी वर्ग के लोग अपनी अपनी मनोकामनाओ को लेकर नारियल, फूल, चावल, आटे से बने रोटी व लाई फुल, पान, पुजा सामग्री लेकर पहुंचे जहां लोगो ने सुख समृध्दि की कामना की गई लोगो का मानना है कि माता के कृपा प्रसाद के रूप दुध, नीबू, नीम के पत्ते से बनाए गए ठंडाई माता के आशिर्वाद के रूप मे भक्तो के उपर छिड़का जाता है जिससे यह ठंडाई समाज से रोगो को दूर करता है वहीं माता के कृपा से फसलो मे घातक कीट व्याधियो का प्रकोप कम रहता है। ग्राम बुजुर्गो से चर्चा करने पर बताया कि यह देवी गांव की रक्षा करती है, गांव को घातक बिमारियो के प्रकोप से बचाती है और आदिकाल से भक्तो की मनोकामना पूरी करती आ रही है जो भी श्रध्दालु आस्था भक्ति से मन्नत मांगने आता है उसकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है, इस पर्व के दौरान क्षेत्र के शीतला मंदिरो मे सुबह से ही गांव के झांकर पुजारी, बड़े बुजुर्ग, पंच, पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहकर देवी देवताओ की अगुवाई की जिसके बाद दर्शन व आशिर्वाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, हुकुम सिंह, थानूराम पटेल, हरदीभाठा सरपंच दुलिया बाई ध्रुव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, महेश कश्यप, झांकर दीनाराम पटेल, सालिकराम पटेल, पुलस्त शर्मा, विष्णु राम, डोमार पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *