प्रांतीय वॉच

भाजपा के अजय देवाँगन ने कांग्रेस में किया प्रवेश

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुरl प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह के समक्ष नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजय देवांगन जो कि पूर्व में कांग्रेस में रह चुके थे और इनकी मां कांग्रेस से पार्षद पद का चुनाव जीती थीl इसके बाद कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बसपा से चुनाव लड़काl नगर पालिका अध्यक्ष बने थे इसके बाद इन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन संभाला थाl पर पार्टी में पुछ, परख नहीं होने के कारण वहां घुटन सा महसुस कर रहे थेl अजय देवांगन का तखतपुर विधानसभा क्षेत्र सहित समाज में इनकी अलग ही पैठ है और इनकी पहचान हैl राजनीतिक क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ अलग ही रुतबा रखने वाले श्री देवांगन के कांग्रेस प्रवेश होने से कांग्रेस आने वाले समय में मजबूत दिखेगीl आज कांग्रेस प्रवेश के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे, बिहारी देवांगन ,सुरेश ठाकुर ,नट्टू जायशी, अभिषेक पांडेय, चंद्र प्रकाश देवांगन, बबलु गुप्ता, मुकिम अंसारी ,राजु ठाकुर, कैलाश देवांगन, मोहित सिंह,पवन पांडेय सहित अन्य जन उपस्थित थेl इसके अलावा आधा सैकड़ा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी कांग्रेस प्रवेश किया हैl

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *