प्रकाश नाग/केशकाल : कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर केशकाल एसडीओपी अमित पटेल के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी भीमसेन यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सोमवार को केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरवेल व चिपरेल में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को सायबर ठगी से बचने व कोरोना का टीका लगवाने हेतु जागरूक किया गया साथ ही गांव के युवाओं को खेलकूद आदि की सामग्री भी बांटी गई।
जानकारी देते हुए केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग जानकारी के अभाव में लगातार ऑनलाइन ठगी का शिकार होने की शिकायत हमे प्राप्त होती रहती है, इसके निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आज सोमवार को ग्राम हरवेल व चिपरेल में हमारी टीम के द्वारा चलित थाना के माध्यम से ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी से बचने, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों समेत अन्य विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी। साथ ही इन दिनों कोरोना से बचाव हेतु जिले भर में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सम्बंध में भी ग्रामीणों को टीका लगवाने के प्रति जागरूक किया गया। इसी के साथ साथ गांव के युवाओं को खेलकूद आदि का समान भी बांटा गया।