संतोष ठाकुर/तखतपुर ।राष्ट्रीय मानवाधिकार एंव अपराध नियंत्रण व्यूरो के जिला लीगल एडवाइजर अमित कुमार यादव की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 रणधीर कुमार द्वारा नगर के बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य प्रदीप कौशिक को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनकी योग्यता, कार्यानुभव और समाज सेवा के प्रति रूची को देखते हुए किया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एंव अपराध नियंत्रण व्यूरो,नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है एंव भारत सरकार के मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत मानवाधिकार की प्रचार प्रसार एंव रोकथाम के लिए कार्य करता है।अपनी नियुक्ति पर प्रदीप कौशिक ने कहा कि वे गरीब और जरूरतमंद लोगों के अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एंव अपराध नियंत्रण व्यूरो के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक बने

