- ढाई वर्षों में ही हमारे प्रदेश के विकास का नया स्वरूप दिखाई पड़ रहा है-महापौर
- महापौर एम आई सी मेम्बर समेत निगम के अधिकारियों ने सुना लोकवाणी
आषीस जायसवाल/रायगढ़ : नगर निगम सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के लोकवाणी कार्यक्रम को नगर निगम के महापौर जानकी काट्जू की अध्यक्षता और एमआईसी सदस्य सलीम नियरिया, विकास ठेठवार,कमल पटेल,प्रभात साहू,संजय देवांगन,पार्षद श्यामलाल साहू,एल्डरमेन वसीम खान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,नगर निगम के उपायुक्त सुतीक्षण यादव ,वरिष्ठ लिपिक आर एन पटेल,अकॉउंटेंट अजय वर्मा,खूबचंद चौधरी,अनिल बाजपेयी,मयंक समेत अधिकारी एवं कर्मचारीगणों उपस्थिति में सुना गया।
रायगढ़ लोकवाणी के 19 वी कड़ी में इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से “विकास का नया दौर” विषय पर बातचीत किया तथा प्रदेश की जनता के विचार, सुझाव और सवाल भी आमंत्रित किए गए ।
भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद विकास का नया स्वरूप दिखाई पड़ रहा है उन्होंने बताया कि हमारे समाजसेवी नेता राजनेता कलाकार साहित्यकार ने जो छत्तीसगढ़ राज्य की कल्पना की थी केवल भौगोलिक स्वरूप ना होकर बहुआयामी न्याय की मांग थी छत्तीसगढ़िया सपनों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की मांग थी।
उन्होंने कहा जब किसान फांसी पर चढ़ता था तो हमारी आत्मा रोती थी बस्तरिया भाइयों की वन उपज को सही नाम नहीं मिलता था हम जाति धर्म समाज के ऊपर उठकर ऐसे विकास की बात करते हैं जिसमें परंपराएं और संस्कृति का सम्मान हो।उन्होंने कहा डेढ़ दशक से छत्तीसगढ़ के विकास का क्या हाल हुआ यह सभी जानते हैं इसलिए हमें अवसर मिला तो हम विकास के सही अवधारणा प्रस्तुत किए हम उद्योग धंधे व्यापार-व्यवसाय के कतई खिलाफ नहीं है हमारा उद्देश्य जल जंगल जमीन और प्राकृतिक संसाधनों को लेकर स्थानीय समुदाय के साथ खड़े होते हैं क्योंकि सारे साधन जनता के हैं इसलिए विकास में जनता की सीधी भूमिका और भागीदारी करना हमारा कर्तव्य है गोबर को गोधन में बदलना हो तो यह हमारी निश्चित तौर पर प्राथमिकता है।
नरवा गरवा घुरवा बारी हम छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और अस्मिता से जुड़ना हो तो निश्चित तौर पर हमारी प्राथमिकता है उन्होंने कहा कोरोना के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था बनी रहे हमारा विकास का रास्ता स्थाई विकास का रास्ता है हम छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की बात करते हैं उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कों पर चलने का हक अच्छे अस्पतालों में इलाज अच्छे स्कूल में पढ़ने का हक साफ पानी पीने का अच्छे गुणवत्ता और उचित दर की बिजली आपूर्ति पाने का हक संसाधनों के आधार पर अच्छी नौकरी पाने का हमे अधिकार है।
डेढ़ दशक की तरह लग्जरी लक्ष्य हमने नहीं रखा बल्कि सार्वजनिक निर्माण कार्यों को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा जो एक साथ सैकड़ों हजारों लोगों का काम आए यही हमारी मूल नीति है जिससे विकास के इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।अमचूर से हुई आमदनी पर बस्तरिया आदिवासी भाई की बात पर उन्होंने कहा कि इनकी कोई भी बात या समस्या को हम छोटी नहीं मानते डी एम एफ के तभी गाइडलाइन में हमने कुपोषण मुक्त से लेकर मलेरिया उन्मूलन तक नया कीर्तिमान रचा है।
मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना एवं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना,दाई दादा मोबाइल क्लीनिक योजना का लाभ 500000 लोगों को मिला तो इसमें आज सभी की सोच और सहयोग भी है।
गांव में विकास के सवाल पर मुख्यमंत्री जी ने कहा हमारे बच्चे बहू बेटी जब घर से निकलते हैं तो सबसे पहले उन्हें अच्छी सड़क मिलने चाहिए हमने हजारों सुविधाजनक सड़कों की परिकल्पना की है 2 वर्षों में 16000 करोड़ की लागत से सड़क बना रहे हैं जो एप्रोच एवं पुलिया के साथ हो बरसों पुरानी मांगो की सड़कों में लुंड्रा मार्ग अंबिकापुर मार्ग मैनपाट मार्ग कुनकुरी,कुनकुरी मार्ग,चंद्रपुर डभरा, खरसिया मार्ग पत्थलगांव मार्ग आदि के साथ कई बड़े पुल भी बनाए जा रहे हैं जो रोमांचित करने वाले हैं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1 साल में ही 4228 किलोमीटर की सड़क बनाई गई।कोरोना के तीसरी लहर की तैयारी पर मुख्यमंत्री जी ने जवाब दिया की हमने डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई बीस्तरों की संख्या बढ़ाई स्टाफ की संख्या बढ़ाई संसाधन बढ़ाया गया साथी आप सभी से अपील है कि सावधानी रखकर मास्क एवं कविता निर्देश का पालन करते रहे अफवाहों पर ना जाएं सही समय पर इलाज की आवश्यकता होती है जिसे ध्यान रखें।घरेलू बिजली बिल हाफ योजना लागू किया जिससे आज प्रदेशवासियों को 400 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है कई बिजली के उप केंद्र बनाया गया जिससे बिजली प्रदाय किए जा रहे हैं।प्राकृतिक संसाधनों से विकास की डगर में पानी की भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा 2 साल में 138 पर योजनाएं पूर्ण हुए एवं 500 प्रगति पर है वही ढाई साल में देखा जाए तो नए पुराने डेढ़ सौ सिंचाई परियोजनाएं पूर्ण की गई है एवं 822 योजनाओं का कार्य शुरू कर दिया गया है जल जीवन मिशन के माध्यम से बड़ा अभियान छेड़ा है जिसके तहत 2023 तक प्रदेश के सभी 39 लाख ग्रामीण घरों में शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा।
विकास के नए दौर में शिक्षा के सवाल पर उन्होंने बताया कि 36000 शिक्षाकर्मियों का सम्मेलन किया गया क्यों नियमित वेतनमान पदोन्नति स्थानांतरण जैसी तमाम सुविधाएं का लाभ ले रहे हैं 2808 यादों की नियुक्ति का काम पूरा हो चुका उन्होंने ज्वाइन भी कर लिया अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रों को छात्रवृत्ति भोजन सहायता राशि भी दी जाएगी शिक्षा के अधिकार के तहत पहली बार प्रदेश में 12वीं तक निशुल्क शिक्षा व्यवस्था की गई है वहीं आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 171 सालों में बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है जिन बच्चों के पालको का कोरोना से निधन हुए हैं उन्हें महतारी दुलारी योजना के तहत निशुल्क शिक्षा सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में दी जाएगी विभिन्न वर्गों और शैक्षणिक स्तर के लोगों के रोजगार के व्यापक प्रबंध किए जाने से बेरोजगारी दर ढाई वर्षो में 22% से घटकर 3% आ गई जो राज्य के विकास का विभिन्न प्रयासों के सार्थकता का प्रतीक है।
महापौर जानकी काटजू ने बताया कि सी एम सर के लोकवाणी कार्यक्रम को श्रवण करने एम आई सी सदस्य,पार्षद,निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित होते हैं आज के विषय विकास का नया दौर में पूछे गए प्रश्नों का सीएम सर ने सार्थक उत्तर भी दिया,वास्तव में भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ढाई वर्षों में हमारे प्रदेश के विकास का नया स्वरूप दिखाई पड़ रहा है। मेरी सभी शहरवासी और जनप्रतिनिधियों से अपील है कि जो सवालों का निर्धारित विंडो मिलता है उसमें अपना भी सवाल दर्ज कराएं ताकि उनके सवाल भी सीएम सर तक जाएं ।

