विकास अग्रवाल/खरसिया । क्राइम कंट्रोल के लिए टेक्निकल मदद पुलिस प्रशासन आई एक्शन मोड पर । आज दिनांक 10,07,2021 को खरसिया चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम के द्वारा शहर के चौक चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौक चौराहों से लगे आसपास की दुकानों में जाकर उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम के द्वारा दुकानदारों से अपील किया गया और उनके दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में से एक को चौराहे पर एक या दो को रास्तों पर लगाया जावे साथ ही इसका डायरेक्शन सही हो क्राइम को रोकने में टेक्निकल मदद हो सके। अभी हॉल ही में सीसीटीवी के मदद से डीजल और बैट्री चोरी को पकड़ कर आरोपियों को जेल भेजने और सामान को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है शहर के असामाजिक तत्वों असामाजिक घटनाओं की रोकथाम और टेक्निकल एविडेंस पुलिस को मिलेगी l इसी तारतम्य में चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम के द्वारा अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न स्थानों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया ।
A, B, C टाइप के कैमरे लगाने के लिए दुकानदारों से अपील, शहर के चौक चौराहों में लगे कैमरों का उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के द्वारा किया गया निरीक्षण
