पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल के कार्यकर्ताओं द्वारा साहू धर्मशाला कसडोल में अभाविप के 73 वाँ स्थापना दिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व युवाओ के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजन कर किया गया। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में PPET किट मास्क सैनीटाइजर का वितरण किया साथ ही तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, व्यवहार न्यायालय व जिला सहकारी बैंक सहित नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर जैसे बाजार चौक, गायत्री चौक, घासीदास चौक आदि विभिन्न स्थानों पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मास्क सैनीटाइज का वितरण किया व साथ ही साथ कोरोना संक्रमण पर जागरूकता अभियान चलाया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक तेजस्वी साहू, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य रितेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष नरेंद्र डड़सेना, नगरमंत्री ओम कुमार घृतलहरे, पुष्पेंद्र साहू, मनोज पाठक, रंजु पटेल, निशा जायसवाल, ज्ञानेश्वरी साहू, चन्द्रकान्त साहू, प्रीतम जायसवाल, सुनील कुमार जांगड़े, दिलेराम, रामकुमार, अभिषेक, मोहन जायसवाल, पुष्पेंद्र पटेल, रूपचन्द सहित समस्त प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कसडोल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया
