प्रांतीय वॉच

संजय काम्प्लेक्स में चला सफाई का विशेष अभियान

Share this
  • चिन्हांकित स्थानों का नियमित हो सफाई-स्वास्थ्य प्रभारी
आषीस जायसवाल/रायगढ़ : रायगढ़ नगर निगम आयुक्त जयवर्धन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संजय कांप्लेक्स बाजार क्षेत्र को अधिकतम कामगारों के द्वारा सफाई कराया, विदित हो कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन साफ सफाई टी कराई ही जाती है किंतु कुछ ऐसे स्थान भी होते है जहां भीड़भाड़ की वजह से सफाई पूरी तरह नही हो पाता,जिसे रूटीन निरीक्षण दौरान विशेष दिन हेतु फ़ोकस किया जाता है उसी तारतम्य में आज रविवार पूर्ण लॉकडाउन को देखते हुए सघन बाजार क्षेत्र संजय कांप्लेक्स में सुबह से ही जाम नाली एवं कचरा हटवाने का अभियान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जी ईश्वर राव और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह के निर्देशन में सफाई कर्मियों के द्वारा किया गया।मार्केट बन्द होने के कारण वहाँ लगभग 14 कामगार लगवाकर सफाई करवाया गया।मार्केट सफाई दौरान अधिकारियों समेत सफाई दरोगा,अरविन्द व्दिवेदी,रामनारायण तिवारी,घनश्याम सिंह, सुपरवाईजर व सफाईकर्मी मौजूद रहे। एम आई सी मेम्बर एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि भीड़भाड़ वाले विशेष स्थलों को चिन्हांकित किया गया है जहां नाली जाम और कचरा का जमाव अधिक देखा जाता है उन स्थानों में विशेष अभियान चलाकर अधिक मेनपावर एवं संसाधनों से मार्केट बंद के दिन में सफाई किया जा रहा है,स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रूटीन सफाई के साथ विशेष स्थानो को भी नियमित सफाई कराते रहे,क्योकि आने वाले दिनों में डेंगू का भी खतरा बन सकता है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *