प्रांतीय वॉच

उत्साह से सुनी लोकवाणी, कहा प्रदेश के विकास को लेकर मुख्यमंत्री की सोच बेहद सार्थक

Share this

तापस सन्याल/दुर्ग : जिले के निवासियों ने आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की लोकवाणी सुनी। लोकवाणी पर उत्साह जताते हुए नागरिकों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के विकास के लिए किये गये उपायों के बारे में विस्तार से बताया। हमें यह सुनकर बहुत खुशी होती है कि कोरोना जैसे संकट के काल के बावजूद पूरी हिम्मत से और सूझबूझ से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्णय लिये गये और लोगों को राहत दी गई। सरकार द्वारा पूरे कोरोना काल में आज जनता की बेहतरी के लिए पूरे मनोयोग से कार्य किये गये। थनौद से जाने माने मूर्तिकार श्री बालम चक्रधारी ने लोकवाणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की योजनाओं को देखें तो हर वर्ग के भले के लिए बनाई गई है। उन्होंने किसानों का विशेष ध्यान रखा है। किसान मजबूत होगा तभी तो गाँव मजबूत होगा और गाँव मजबूत होंगे तभी तो शहरी अर्थव्यवस्था भी दृढ़ बनेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना से गाँवों की व्यवस्था को संजीवनी मिली है। गाँव की बाड़ी की सब्जी खाओ तो पता चलता है कि रासायनिक खाद की वजह से सब्जी का स्वाद कितना खराब हो गया। जैविक खेती को अपनाने की जो अलख मुख्यमंत्री ने जगाई है वो रंग लायेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी इससे लाभ मिलेगा। दुर्ग से लोकवाणी सुनने वाले नागरिक श्री दिलीप साहू ने बताया कि वे नियमित रूप से लोकवाणी सुनते हैं। इतनी सारी बातें मुख्यमंत्री बताते हैं उससे पता चलता है कि मेरे राज्य को समृद्ध बनाने की दिशा में वो कितना कार्य रहे हैं। उनकी पत्नी श्रीमती ऊर्वशी साहू ने बताया कि हर हफ्ते उनका परिवार लोकवाणी सुनता है। हम लोग गाँव के लोग हैं अपनी जमीन से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री जमीन की बात करते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *