प्रांतीय वॉच

दुर्ग शहर में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहा, दुर्ग अब नए दुर्ग के रुप में गढ़ रहा है: कलेक्टर

Share this

तापस सन्याल/दुर्ग : कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने निगमायुक्त हरेश मंडावी के साथ आज दुर्गं शहर में उन जगहों पर पहुचे,पुलगांव नाला डायवर्शन कार्य करवाए अमृत मिशन योजना अंतर्गत 350 करोड़ से कार्य, बारिश के दिनों में कसारीडीह नाला एव अन्य नालाओ से का गंदा पानी सीधे शिवनाथ नदी इन्टरवेल पम्प में प्रभवित न हो इसके लिए डायवर्शन का कार्य शीघ्र हो जाए तो सीधे इंटरवेल में नही पहुचेगा और इससे आम नागरिकों को साफ और शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा।
ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण पार्किंग प्ले एरिया से आम जनताओं मिलेगी सुविधा यातायात प्रभावित नही होंगी। तालाब गहरीकरण का रिप्लानिंग करें।इससे नागरिको को बांध के समग्र पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। जिसके तहत बांध के बीच में आइलैंड, बोटिंग सुविधा,चारों ओर गार्डन, साइकल ट्रैक, मल्टी परपस हाल,जागिंग ट्रैक व चिल्ड्रन पार्क जैसे खूबसूरत जगहो लोगो को घूमने मिलेंगे।कार्य को जल्द पूरा करे और आम जनता को समर्पित करेगे।
शंकर नाला अतिक्रमण हटाकर जल्दी कार्य को जल्द पूरा करे। रेलवे ट्रैक के आगे चौड़ा बनाना है जिससे नालाओ स्थित बस्ती, मोहल्ला जैसे एरिया में बारिश होने पर जलभराव की स्तिथि बनी रहती है उससे लोगो को जलभराव से छुटकारा मिलेगा।यूनिशेड के निर्माण कार्यो में गुणवत्ता अवश्य रहे और जल्द निर्माण कार्य को पूरा करे।

कामकाजी हॉस्टल निर्माण कार्य को जल्दी करें पेंटिंग अच्छे से करवाए और फर्नीचर ब्रांडेड बेहतर हो। सौंदर्यीकरण ठगड़ा बांधा,मार्निंग वाक के लिए पाथवे,वही गार्डन बनाने के लिए भी खोदाई की जा रही है लगातर शेष ही बचे है। बांध को सुरक्षित करने एक हिस्से में बाउंड्रीवाल निर्माण का काम,ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिये है। नोडल एजेंसी नगर निगम द्वारा बांध को सुरक्षित करने पदमनाभपुर क्षेत्र में भी बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया है। बांध के एक हिस्से में बाउंड्रीवाल पहले ही बन चुकी है। मार्निंग वाक करने वालों के लिए पाथवे निर्माण का काम लगातर जारी किया गया। मैरिज पैलेस और गार्डन निर्माण के लिए भी खोदाई की जा रही है निर्माण कार्य जारी है।

उक्त बांध को एक समग्र पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। जिसके तहत बांध के बीच में आइलैंड, बोटिंग सुविधा,चारों ओर गार्डन, साइकल ट्रैक, मल्टी परपस हाल, जागिंग ट्रैक व चिल्ड्रन पार्क का निर्माण एक साथ शुरू किया गया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने निगम आयुक्त हरेश मंडावी अधिकारियों कार्यपलान अभियंता आर0के0 पांडेय,सहायक अभियंता जिंतेंद्र समैया,उपअभियंता एआर रंगहड़ाले,भीमराव एवं अन्य के साथ मौके पर पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिए। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने जायजा लेते हुए आयुक्त हरेश मंडावी और अधिकारी एवं नोडल एजेंसी से चर्चा करते हुए ठगड़ा बांध के निर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए, बारिश में जितने काम हो सकते है उन्हें करें कार्यो के गति को न रोके।

जिसमे डगरिया,प्लांटेशन का कार्य,ऊपर बांड का पेवर लगना है,गडॉर्निग कार्य जो बारिश में कार्य हो सकते है उसको पूरा करें और बीच मे आइलैंड बन रहा है भी शीघ्रता से पूरा करने पानी भरने के पहले,जो कार्य हो रहे है उसमें फिनिशिंग देते हुए कार्य करें। ठगड़ाबांध सौंदर्यीकरण निर्माण कार्यो के निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने जायजा देते हुए ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त हरेश मंडावी ने उन्हें सौंदर्यीकरण निर्माण कार्यो और इन निर्माण कार्यो पर हुई प्रगति के संबंध में जानकारी दी।ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण के काम में तेजी लाने के लिए और निर्माण कार्य को निरन्तर जारी रखने के लिए निर्देश दिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *