- मनरेगा से निर्मित डबरी के कारण अब तेजबली को बारिश का नहीं करना पडे़गा इंतजार
आफताब आलम/बलरामपुर : पिछले साल धान के फसल के दौरान बारिश समय पर नहीं होने के कारण किसान तेजबली को सिंचाई हेतु बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पानी के कमी के कारण आपेक्षित मात्रा में धान की फसल का उत्पादन भी अच्छे से नहीं हो पाया था। इस समस्या से निजात पाने तेजबली ने ग्राम पंचायत से डबरी निर्माण हेतु संपर्क किया और इस साल बारिश से पहले ही उसका डबरी बनकर तैयार हो गया। विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गैना निवासी किसान तेजबली 05 एकड़ भूमि का कास्तकार है, परन्तु सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण खरीफ का फसल भी अच्छे से नहीं ले पाता था। इसी समस्या के समाधान के लिए उसने ग्राम पंचायत से सम्पर्क कर डबरी निर्माण कराने की बात कही। ग्राम पंचायत ने भी उसका तत्काल सहायता किया और मनरेगा के तहत डबरी स्वीकृत कर समस्त औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समय पर प्रस्ताव जनपद पंचायत को उपलब्ध कराया। तेजबली की डबरी भी समय पर स्वीकृत हो गई और उसने अन्य श्रमिकों के साथ स्वयं भी कार्य करते हुए बारिश के पूर्व डबरी तैयार कर लिया। वर्तमान में तेजबली के डबरी में पानी भर चुका है, डबरी के समीप उसके 05 एकड़ भूमि भी है जिसमें धान का फसल लेता है और इस बार बारिश का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा तथा समय-समय पर धान के फसल में आसानी से सिंचाई कर सकेगा। किसान तेजबली ने बताया कि इस बार खरीफ के साथ-साथ रबी का फसल लेने तथा तालाब में मछली पालन करने की भी उसकी योजना है।