तापस सन्याल/भिलाई: श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4 में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की 52 वीं रथयात्रा महोत्सव 2021 मनाने जा रही है। कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए महाप्रभु के रथ को नया स्वरुप दिया गया है जिस से इसे न्यूनतम व्यक्तियों के साथ खिंचा जा सके। कोरोना के मद्दे नजर पुरी के तर्ज पर इस बार सेक्टर-4,भिलाई में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा का आयोजन मंदिर परिसर में ही किया जायेगा।
रथ को नया स्वरूप देने तथा इसके निर्माण में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी, महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री वृंदावन स्वांई, निरंजन महाराणा, बीसी बिस्वाल, भीम स्वांई, एस सी पात्रो, रंजन महापात्र, बसंत प्रधान अनाम नाहक, डी त्रिनाथ, सीमांचल बेहरा ने विशेष योगदान दिया।विदित हो कि वर्तमान में देव स्नान के पश्चात महाप्रभु के बीमार पड़ने के कारण उन्हे विश्राम हेतु अणसर गृह में स्थापित किया गया है। 09 जुलाई के नेत्र उत्सव तक महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के मंदिर के पट बंद रहेंगे। इस अवधि में महाप्रभु को विभिन्न जड़ी बूटियों व दिव्य औषधियों का भोग लगाया जायेगा।
दिनांक 09 जुलाई को नेत्र उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सतपथी द्वारा पूजा अर्चना व हवन आदि सम्पन्न करने के तत्पश्चात महाप्रभु के मंदिर का पट दर्शन हेतु खोले जायेंगे।दिनांक 12 जुलाई को कोरोना प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए सेक्टर-4 स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में ही रथयात्रा की रश्म अदायगी की जायेगी। इस अवसर पर कोरोना नियमों का पालन करते हुए आयोजन को पुजारीगण और उनके सहयोगियों तक सीमित रखा गया।