तिलकराम मंडावी/डोगरगढ़ : डोगरगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा द्वारा अपनी डोगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुडॆरा में लोगों को हो रही पानी की समस्याओं को देखते हुए डोगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष द्वारा बोर खनन कराया गया जिससे लोगों को पीने हेतु लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके, और लोगों को विगत दिनों से मांग था परेशानियों का सामना ना करना पड़े गांव सरपंच प्रतिनिधि सुंदर पटेल जगदीश वर्मा जितेंद्र वर्मा गोपाल वैष्णव श्री वर्मा कवल राम कवर राकेश वर्मा मना वर्मा इंदल साहू सुनिल वर्मा जी द्वारा जनपद उपाध्यक्ष की सराहना की गई!
जनपद उपाध्यक्ष द्वारा कराया गया बोर खनन
