रवि सेन/बागबाहरा : प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार एवं रेशम जांगड़े प्रदेश महासचिव शिवसेना छत्तीसगढ़ एवं संजय नाग प्रदेश सचिव के नेतृत्व में बागबाहरा रेस्ट हाउस में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का बैठक लिया गया एवं सभी को संगठन के प्रति जवाबदारी के लिए निर्देशित किया गया तत्पश्चात रेस्ट हाउस से पैदल चलकर बस स्टैंड बागबाहरा में पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया गया एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई वही राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए पेट्रोल एवं डीजल मे वेट टैक्स की कमी करने की बात कही ताकि आम जनता को महंगाई के बोझ से राहत मिल सके उक्त बातें प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश सचिव ने अपने वक्तव्य में कही तथा पुनः रेस्ट हाउस आकर माननीय महामहिम राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया उक्त कार्यक्रम में रेशम जांगड़े प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ शिवसेना, संजय नाग,प्रदेश सचिव, अजय बंजारे जिला अध्यक्ष महासमुंद, सुकेश चौधरी ,आशीष गुप्ता सहित अन्य शिवसैनिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसेना ने किया विरोध प्रदर्शन
