सरायकेला : झारखंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक तरफा प्यार में एक ओझा ने अपनी शिष्या के पति की हत्या करवा दी. इस काम में ओझा ने मृतक के साले को भी मिला लिया. इस मामले का खुलासा करीब 20 दिन बाद पुलिस ने किया. झारखंड के सरायकेला जिले की खरसावां पुलिस ने बीते 13 जून को तिरुलडीह थाना अंतर्गत झारखंड बंगाल सीमा से सटे कारू नदी के तट से बरामद पोदोलोचन गोप के शव मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस ने उसकी पहचान सत्यनारायण गोप के रूप में की है जो ओझा गुणी का काम करता है.जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सत्यनारायण गोप मृतक की पत्नी से विवाह करना चाहता था, लेकिन बीते 2 मई को मृतक के साथ परिजनों ने शादी कराई थी.इस बात से सत्यनारायण नाराज हो गया और उसने मृतक के साले को अपने साथ मिलाकर मृतक को 13 जून को कारू नदी के पास ले जाकर शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी.पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी का नाम मनोज अहीर बताया जा रहा है जबकि दूसरा नाबालिग है. दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसपी ने बताया कि मामले का मुख्य अभियुक्त जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.
एकतरफा प्यार में ओझा ने शिष्या के पति की कराई हत्या, मर्डर में मृृतक का साला भी था शामिल
