नई दिल्ली : भारतीय सेना को अब उन इलाकों में दुश्मनों के खिलाफ ऑपरेशन करना आसान होगा जहां नदी, नहरों और नाले के चलते दिक्कतें आती थीं. सेना को आज देश में बना शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम (Short Span Bridging systems) मिल गया गया है. भारतीय सेना को अब उन इलाकों में दुश्मनों के खिलाफ ऑपरेशन करना आसान होगा जहां नदी, नहरों और नाले के चलते दिक्कतें आती थीं. सेना को आज देश में बना शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम (Short Span Bridging systems) मिल गया गया है. आम भाषा में इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि सेना को किसी नदी को पार करने के लिए अब किसी पुल की तलाश नहीं करनी पड़ेगी. शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम एक छोटा ब्रिज है जिसे सेना अपने साथ लेकर चलेगी. इसे आराम से पानी के ऊपर रख कर अस्थायी पुल तैयार किया जा सकता है. आम भाषा में इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि सेना को किसी नदी को पार करने के लिए अब किसी पुल की तलाश नहीं करनी पड़ेगी. शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम एक छोटा ब्रिज है जिसे सेना अपने साथ लेकर चलेगी. इसे आराम से पानी के ऊपर रख कर अस्थायी पुल तैयार किया जा सकता है.
ये ब्रिजिंग सिस्टम यानी छोटा पुल 10-10 मीटर का है. फिलहाल सेना को इसकी पहली खेप मिली है जिसमें कुल 12 ब्रिजिंग सिस्टम हैं. आने वाले दिनों में और भी मिलेंगे. कहा जा रहा है कि देश की पश्चिमी सीमा यानी पाकिस्तान से लगे बॉर्डर पर सेना को ऑपरेशन चलाने में इससे मदद मिलेगी. ये ब्रिजिंग सिस्टम यानी छोटा पुल 10-10 मीटर का है. फिलहाल सेना को इसकी पहली खेप मिली है जिसमें कुल 12 ब्रिजिंग सिस्टम हैं. आने वाले दिनों में और भी मिलेंगे. कहा जा रहा है कि देश की पश्चिमी सीमा यानी पाकिस्तान से लगे बॉर्डर पर सेना को ऑपरेशन चलाने में इससे मदद मिलेगी.
शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम को DRDO ने विकसित किया है. जबकि इसे बनाने की जिम्मेदारी लार्सन एंड टुब्रो को दी गई थी. कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 492 करोड़ रुपये से ज्यादा है. शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम को DRDO ने विकसित किया है. जबकि इसे बनाने की जिम्मेदारी लार्सन एंड टुब्रो को दी गई थी. कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 492 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की मौजूदगी में दिल्ली कैंट में कोर ऑफ इंजीनियर्स को ये ब्रिज दिए गए. 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम मिलने के दौरान डीआरडीओ प्रमुख डॉ.जी, सतीश रेड्डी भी मौजूद थे.
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की मौजूदगी में दिल्ली कैंट में कोर ऑफ इंजीनियर्स को ये ब्रिज दिए गए. 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम मिलने के दौरान डीआरडीओ प्रमुख डॉ.जी, सतीश रेड्डी भी मौजूद थे. इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, ‘शॉर्ट स्पैन ब्रिज पूरी तरह से भारत में बने हैं. इसे DRDO ने डिज़ाइन किया है. जबकि इसे बनाया है L&T ने. ये आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक और कदम है. ये ब्रिज सेना की ताकत बढ़ाएंगे.’ इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, ‘शॉर्ट स्पैन ब्रिज पूरी तरह से भारत में बने हैं. इसे DRDO ने डिज़ाइन किया है. जबकि इसे बनाया है L&T ने. ये आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक और कदम है. ये ब्रिज सेना की ताकत बढ़ाएंगे.’