देश दुनिया वॉच रायपुर वॉच

केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में तरुणोत्सव एवं ब्रीज कोर्स का आयोजन  |

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में आज प्राचार्य प्रभा मिंज के मुख्य आतिथ्य एवं उप प्राचार्य एस सी उपाध्याय की अध्यक्षता में कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में तरुणोत्सव एवं ब्रीज कोर्स का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रभा मिंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन के निर्देशानुसार हम आपके लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं जिससे आप बिना किसी दुविधा के आगे के अध्ययन जारी रख सकते हैं । अभी आप लोगों के मन में शंका होगी कि हम कक्षा 11 वीं के लिए किन विषयों का चयन करें जिससे हमें आगे चलकर कैरियर के लिए कोई समस्या न हो । आप लोगों की इन्हीं शंकाओं का समाधान ब्रीज कोर्स और तरुणोत्सव के द्वारा विभिन्न विषय विशेषज्ञों एवं कैरियर काउंसलर के माध्यम से किया जाएगा । इस कोर्स के अंतर्गत आपको विभिन्न विषयों तथा कौशल विकास से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी ।जो आपके विषय चयन के लिए सहायक सिद्ध होंगे । उप प्राचार्य ने भाषा की महत्ता के बारे में अपना विचार साझा किया । बी डी मानिकपुरी पी जी टी हिन्दी ने कहानी के माध्यम से बताया कि निरंतर परिश्रम करने वालों की मेहनत व्यर्थ नहीं जाती । आर के झा ने तरुणोत्सव एवं ब्रीज कोर्स के उद्देश्य के बारे में विस्तार से समझाया। आपने बताया कि 24 जुलाई तक प्रतिदिन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन होगा । कार्यक्रम के संयोजक ई जे मैथ्यू ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद भटपहरे, रवि देवांगन, ए उमाभारती एवं सृष्टि गुप्ता का विशेष योगदान रहा |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *