डेस्क। एक IAS अधिकारी ने ट्विटर पर अपना एक एस्पिरेंट वाला मोमेंट शेयर किया। चांदनी चंद्रन 2017 बैच की IAS ऑफिसर हैं। फिलहाल त्रिपुरा के कंचनपुर में SDM के पद पर तैनात हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपने सिविल सर्विसेज की तैयारी के दिनों की एक फोटो शेयर की। बताया कि कैसे IAS में सलेक्शन नहीं होने के बावजूद टॉपर्स के साथ उनकी फोटो छप गई।
2016 की बात है। चांदनी चंद्रन केरल के त्रिवेंद्रम में UPSC की तैयारी कर रही थीं। जिस दिन सिविल सर्विसेज 2015 का फाइनल रिजल्ट आया वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ कहीं बाहर थीं। इस मौके पर अखबार के फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर खींच ली। अगले दिन के अखबार के लोकल एडिशन में वो तस्वीर छप भी गई।
उन्होंने ये किस्सा बताते हुए ट्विटर पर लिखा, 10 मई, 2016। सिविल सर्विसेज एग्जाम 2015 का फाइनल रिजल्ट आने वाला था। मैं अरुण सुदर्सन के साथ स्ट्रेस को दूर करने के लिए बाहर निकली। मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ। अगले दिन अखबार टॉपर्स की तस्वीरों से भरे पड़े थे और अखबार ने ये तस्वीर छाप दी। अरुण ने अखबार में फोन करके फोटो छापने पर आपत्ति जताई।
उन्होंने किस्सा बताते हुए आगे लिखा की मैंने इसे एक संकेत के रूप में लिया कि मेरी तस्वीर UPSC टॉपर्स से भरे पेपर में होनी चाहिए और मैं खुशी-खुशी किसी भी मंजिल की ओर चल सकती हूं, जिसमें कोई छाता पकड़े हुए है और जब मैं हर कदम उठाती हूं तो मुझे प्यार से देखता है। बाद में मेरा सलेक्शन हुआ और हमने शादी कर ली। कुछ दिन पहले मैं इस तस्वीर के बारे में सोच रही थी और अरुण ने फोटोग्राफर से संपर्क किया। शिकायत की वजह से उन्हें फोटो याद थी। उन्होंने हमें फोटो भेज दी। उनका बहुत-बहुत शुक्रिया।
पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया। कुछ लोगों ने उन्हें बधाई दी और कुछ ने पूछ लिया कि क्या फोटो खींचना गैरकानूनी है। इस पर चांदनी चंद्रन ने ट्वीट करके जवाब दिया की इसमें कुछ गैरकानूनी नहीं है लेकिन इन तस्वीरों की वजह से घर में कुछ असहज करने वाली बातें जरूर होने लगती हैं।
फोटोग्राफर ने भी इस ट्वीट पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ”बारिश में एक खींची गई तस्वीर के पीछे इतनी कहानी है ये मुझे पांच साल बाद पता चल रहा है। आप एक सुंदर कपल हैं। आने वाले वक्त की शुभकामनाएं। आपकी इस यात्रा का हिस्सा बनने की मुझे खुशी है।”