पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मैनपुर विकासखण्ड के क्षेत्र के सगडा में पदस्थ पटवारी लोमस साहू के सेवा निवृत्त होने पर राजस्व विभाग द्वारा तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज गुरूवार को लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और सेवानिवृत्त पटवारी लोमस साहू को साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान मैनपुर के एसडीएम सुरज साहू ने कहा की लोमस साहू अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहते थे। इस दौरान सेवा निवृत्त हो रहे पटवारी लोमस साहू ने कहा इस क्षेत्र के लेागो ने मुझे अपने परिवार की तरह माना और हर सुख दुख में मुझे हमेशा साथ दिये। उन्होने कहा कि वे आज शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त हो रहे हैं लेकिन जब भी क्षेत्र की जनता व विभाग की उनकी जरूरत महसूस होगी वे हमेंशा जनता के लिए कार्य करने तत्पर रहेंगे ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसीलदार कृष्ण मूर्ति दीवान, नायब तहसीलदार सुश्री ख्याती कंवर, आर आई मनोज चन्द्राकर, दिलीप साहू, वासुदेव मौर्य, गुलशन यदु, नरेश कुमार ध्रुव, भारत साहू, प्रदीप कुमार, राकेश ठाकुर, श्रीमती निर्मला ध्रुव, रामेश्वरी ठाकुर, नीरा टंडन, आलोक शांडिल्य, नरसिंह वर्मा, भुपेन्द्र पटेल, संतोष ध्रुव, नीरज चोखंडे, अजय राजभर आदि उपस्थित थे।