प्रांतीय वॉच

15 साल हवा में उड़े जमीन में गिरे तो पहुँचे अबूझमाड़

Share this
  • कांग्रेस सरकार के दौरान अबुझमाड़िया परिवार को मिल रहा न्याय
  • भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप के बयान में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया प्रहार

नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप के अबूझमाड़ दौरे पर चुटकी लेते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ने कहा है कि प्रदेश की सत्ता में 15 सालों तक काबिज रहने वाले मंत्री हवा में उड़ते रहे। बस्तर की जनता ने उड़नखटोला की हवा निकाल दी तो जमीन में गिरते ही मंत्री अबूझमाड़ पहुँचकर विकास की बाते कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण के गठन हुआ था। अबुझमाड़िया बच्चों को बेहतर तालीम देने के लिए कांग्रेस सरकार के द्वारा रामकृष्ण मिशन आश्रम को सरकारी अनुदान देना शुरू किया। भाजपा नेता केदार कश्यप पर जमकर प्रहार करते कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान अबूझमाड़ का राजस्व सर्वे तक पुरा नही हो पाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की अगुवाई में अबुझमाड़िया परिवार के उत्थान के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। माड़ के अन्नदाताओं के साथ न्याय करते सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। अबुझमाड़िया परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सोलर संयंत्र लगाया गया है। पहुँच विहीन गांव के बच्चों को शिक्षा का अधिकार देने के लिए नए आश्रम शाला खोले जा रहे है। स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के लिए विशेष कार्य किये जा रहे है। माड़ के अंदरूनी इलाको में टीकाकरण किया जा रहा है। मलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए मैदानी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। अबुझमाड़िया परिवार के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने के लिए उन्नत कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा है। सामुदायिक कृषि के तहत किसानों को जोड़ा गया है। पेंदा खेती करने वाले माड़ के ग्रामीणों के द्वारा धान के साथ केला की फसल ली जा रही है। देवनाथ उसेंडी ने कहा कि पूर्व मंत्री केदार कश्यप के द्वारा अबूझमाड़ दौरे की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट स्वयं स्वीकार रहे है कि पहली बार वे अबूझमाड़ पहुँचे है। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते केदार कश्यप माड़ जाते तो माड़ की स्थिति बदली हुई होती। आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार की बेहतरीन व्यवस्था कर कुपोषण दूर किया जा रहा है। माड़ में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सोनपुर और कोहकामेटा में डामरीकरण किया गया है। यह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हो रहा है। अबुझमाड़िया परिवार से वनोपज खरीदी में बहुत पारदर्शिता बरती जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *