● औद्योगिक क्षेत्र स्थित भिलाई इंजीनियरिंग वर्क्स में लगाए सागौन के पेड़
● संसदीय क्षेत्र में 42 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प, इसी कड़ी में कार्यक्रम
तापस सन्याल/भिलाई नगर : औद्योगिक क्षेत्र स्थित भिलाई इंजीनियरिंग वर्क्स में मंगलवार 29 जून को दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल ने वृक्षारोपण किया. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि एवं भाजपा की स्थापना के 42 वें वर्ष के उपलक्ष्य में सांसद श्री बघेल ने अपने संसदीय क्षेत्र में 42 हजार वृक्ष लगाने का जो संकल्प लिया है उसी कड़ी में यह कार्यक्रम था. उद्योगपतियों के साथ मिलकर उन्होंने सागौन के पेड़ लगाए. वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण जीवन से जुड़ी एक आवश्यकता है. पर्यावरण की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है. पर्यावरण के संतुलन को बनाने वाले वायु और जल को शुद्ध करने की दिशा में यह एक सार्थक प्रयास है. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सांसद श्री बघेल का एमएसएमईजिला उद्योग संघ एवं भिलाई एंसीलरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित उद्योगपतियों ने पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला से स्वागत किया. बीईडब्ल्यू के डायरेक्टर अरविंदर सिंह खुराना ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की जरूरत है. इसी कड़ी में हमने सांसद श्री बघेल को यहां वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित किया है. इस अवसर पर सांसद श्री बघेल ने वृक्षारोपण की दिशा में यहां के युवा उद्योगपतियों द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि शुद्ध जल, शुद्ध वायु और शुद्ध वातावरण एक-दूसरे के पर्याय हैं.