रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : लोक शिक्षण सरगुजा के संयुक्त संचालक ने बताया है कि सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़सरा में प्रधान अध्यापक के पद पर युवराज कुशवाहा पदस्थ थे। उन्हें मध्यान्ह भोजन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सूरजपुर रखा गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते दिए जाएंगे।
मध्यान्ह भोजन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रधान पाठक निलंबित
