बिलासपुर। महमंद में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती के गले मे निशान मिले है जिससे पुलिस तार जैसी चीज से गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जाहिर की है। तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद में एक युवती की लाश मिली है। प्राइवेट जॉब करने वाली मृतका के गले मे निशान मिला है जिससे पुलिस मर्डर की आशंका जाहिर करते हुए हत्या का जुर्म दर्ज किया है। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के अनुसार दुर्गा कुमारी साहू जो कि प्राइवेट जॉब करती थी उसकी लाश मिलने की सूचना आई थी। महमंद स्थित उसके घर जैसे ही पुलिस पहुची और देखा पता चला कि 19 वर्षीय मृतका के गले के तार से लपेटे होने का निशान है। आसपास पूछताछ करने पर फिलहाल पुलिस को इस बारे में कोई खास जानकारी तो नही मिली है। वही तोरवा पुलिस मर्डर के आधार पर मामले की पतासाजी में जुट गई है।
महमंद में युवती की मिली लाश, गला घोंटकर हत्या करने की आशंका
