- जिला कलेक्ट को घटिया डामरीकरण कार्य मे संज्ञान लेकर ठेकेदार पर है कार्यवाही करने की जरूरत
- एनएच पर डामरीकरण के कुछ ही दिन बाद उखडऩे लगी सड़क, रिपेयरिंग में मनमानी से स्थानीय लोगों में आक्रोश
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले में . नेशनल हाइवे 343 पर लंबे समय बाद सुधार कार्य विभाग द्वारा किया गया जा रहा है, लेकिन गुणवत्ताविहीन कार्य के कारण डामरीकरण के 20 दिन बाद ही सड़क जगह-जगह उखडऩी शुरू हो गई है जिसे अब रिपेयरिंग की जरूरत पड़ रही है।रिपेयरिंग करने में भी विभाग द्वारा मनमानी की जा रही है। ठेकेदार द्वारा अपने हिसाब से कहीं-कहीं रिपेयरिंग कर छोड़ दिया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।एनएच पर पैच रिपयेरिंग में अधिकारियों से सेटिंग कर ठेकेदारों ने लाखों रुपए किए गबन,पीडब्लूडी PWD सचिव से कार्रवाई की मांग गौरतलब है कि नेशनल हाइवे-343 की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी। रामानुजगंज से अंबिकापुर तक आवागमन लोगों के लिए दुश्वार हो गया था। ऐसे में लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा मरम्मत कार्य की मांग की जा रही थी। इस बीच विभाग द्वारा एनएच 343 पर डामरीकरण का कार्य कराया गया। कार्य इतना गुणवत्ताविहीन था कि निर्माण के साथ ही सड़क उखडऩी शुरू हो गई। वहीं अब डामरीकरण के 20 दिन के बाद से ही पुन: मरम्मत करने की आवश्यकता पड़ रही है। जब डामरीकरण का ही कार्य मानक के अनुरूप नहीं हुआ है तो सड़क कितने दिन टिकेगी, यह समझा जा सकता है। गुणवत्ताविहीन कार्य कर वाहनों पर ओवरलोड वाहन चलने का आरोप लगा अपना घटिया निर्माण छुपाने के प्रयास ठेकेदार और विभागीय अधिकार द्वरा किया जा रहा है सड़क है तो वाहन सड़क पर ही चलेगी वाहनों को चलने शासन सड़क निर्माण करा रही है जिसकी गुणवत्ता युक्त निर्माण कराने की आवश्यकता विभागीय अधिकारी को है न कि अपनी जेब भरने के चक्कर मे अधिकारी शासन को चुना लगाने में लगे है ऐसे में अब लोगों को यह भय सताने लगा कि सड़क की दुर्दशा पहले जैसी न हो जाए।
अधिकारियों की निगरानी का अभाव
नेशनल हाइवे 343 के डामरीकरण के दौरान विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों के मौके पर नहीं रहने के कारण ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य कराया गया। जहां थोड़ी आबादी थी वहां पर स्थानीय लोगों के विरोध से कुछ ठीक कार्य हुआ, बाकी स्थानों पर कार्य की गुणवत्ता अत्यंत निम्न है।