आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ : 7 जून 1982 को ऑडिटर के पद पर नियुक्त हुए श्री कीर्तिचंद्र आचार्य सहायक संचालक आज क्षेत्रिय कार्यालय उप संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा रायगढ़ से 39 वर्ष की लम्बी सेवा पुर्ण कर अपनी अधिवार्षिकीय आयु अनुसार आज दिनांक 30-06-2021 को सेवा निवृत्त हो गये। सेवा निवृत्ति के अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।विदाई समारोह के अवसर पर श्री जे . पी . पटेल सहायक संचालक ने कहा कि
*मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा
गिरते हुए को आपका हाथ याद रहेगा
आपकी जगह चाहे कोई भी आये
आपके साथ हर जज्बात याद रहेगा*
उनकी बुद्धिमत्ता , कर्तव्यनिष्ठा , परस्पर सहयोग की भावना व व्यवहार कुशलता प्रशंसनीय है तथा सेवा के दौरान किसी प्रकार की गलती हुई हो तो उसे ध्यान न देने का आग्रह किया,साथ ही भविष्य में भी उनसे हमेशा सहयोग व मार्गदर्शन मिलने की अपेक्षा करते हुए उनके यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई ।