देश दुनिया वॉच

अचानक से फटी जमीन तो दहशत में आ गए गांव वाले, 200 मीटर लंबी पड़ गई दरार

भ‍िंंड : एमपी के भ‍िंड ज‍िले में गांव में अचानक जमीन फट जाने की वजह से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. गांव के ही एक हिस्से में 1 फुट चौड़ी और 200 मीटर से ज्यादा लंबी जमीन का हिस्सा फट गया है. जमीन फटने से आसपास के इलाके के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से जमीन फटने का कारण पता लगाने की गुहार लगाई है. जिला कलेक्टर ने जीवाजी विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्रियों से मामले की जांच करवाने की बात कही है. दरअसल, इंगरी बगुलरी गांव में शनिवार को अचानक जमीन फट गई. जमीन फटने का पता ग्रामीणों को उस वक्त लगा जब कुछ चरवाहे उस तरफ पशु चराने पहुंचे. कुछ ही देर में गांव समेत आसपास के इलाके में जमीन फटने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. गांव के कुछ युवाओं ने फटी हुई जमीन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया और प्रशासन से इस मामले की जांच करवाने की मांग की. ग्रामीण जमीन फटने की वजह से काफी डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है क‍ि अगर कोई पशु या छोटा बच्चा फटी हुई जमीन की तरफ चल गया तो हादसा हो सकता है. इस मामले में भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस का कहना है कि उन्होंने इसका वीडियो को जीवाजी विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्रियों को भेजा है और उनसे इस मामले की जांच करने की बात कही है. कलेक्टर का कहना है कि जल्द एक टीम गांव में जाएगी और इस मामले की पूरी जांच करेगी. फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *