कवर्धा : कवर्धा जिले में शराब से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें ड्राइवर और हेल्पर घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रक में 650 पेटी अंग्रेजी शराब भरा हुआ था। हादसा सोमवार-मंगलवार की दरिमयानी रात 3 बजे पिपरिया थाना क्षेत्र के पालीगुड़ा के पास हुआ है। ये ट्रक रायपुर से शराब की पेटियां लेकर कवर्धा के शराब दुकानों में शराब के स्टॉक देने जा रही थी। हादसा ट्रक की स्पीड तेज होने के कारण पालीगुडा के पास हुआ है और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल ड्राइव और हेल्पर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इसी सूचना पुलिस और आबकारी विभाग को दी गई। जिसके बाद दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं। घटना के संबंध में सहायक आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि रायपुर से 650 पेटियां अंग्रेजी शराब शराब लेकर से सहसपुर लोहारा और रेंगाखार शराब दुकान जा रही थी। उसी दौरान ये हादसा हुआ है। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं, मौके पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने दूसरे गाड़ी की मदद से शराब को दुकानों में भेजा है। सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है। शराब दुकानों में माल डंप होने के बाद ही नुकसान के बारे में बताया जा रहा है। हादसे में ट्रक को भी काफी नुकसान हुआ है।
रायपुर से कवर्धा के शराब दुकान जा रही 650 पेटी शराब लेकर ट्रक पलटी, ड्राइवर और हेल्पर घायल
