किरीट ठक्कर/गरियाबंद। ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने गरियाबंद जिले के नये प्रभारी मंत्री माननीय अमरजीत भगत से उनके निवास सरगुजा कुटीर में मुलाकात की, इस मुलाकात के दौरान की गई चर्चा में मनीष ध्रुव ने उन्हें जिले में निवासरत आदिवासियों की स्थितियों के बारे में अवगत कराया तथा गरियाबंद आने का न्यौता दिया। जिले में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा आदिवासियों के उत्थान के लिये चलायी जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं को प्रत्येक आदिवासी परिवारो तक पहुँचाने के प्रयत्नों पर भी चर्चा की गई। जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया कि जिले को एक नई पहचान दिलाने की पूरी कोशिश की जायेगी। मनीष ध्रुव के अनुसार प्रभारी मंत्री ने जुलाई में पहले सप्ताह में आगमन के संकेत दिये है।
सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने की मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात
