रायपुर वॉच

महापौर ने राजधानी शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान को अधिकाधिक गति देने सर्व समाज प्रतिनिधियों की बैठक ली

Share this
  • कोरोना टीकाकरण को अधिकतम गतिमान करने सहभागी बनने किया आव्हान 
  • महापौर की पहल पर सभी समाजों के प्रमुख प्रतिनिधिगण शनिवार 3 जुलाई को संध्या 5 बजे कोरोना टीकाकरण जनजागरण रैली निकालकर लोगो से शीघ्र कोरोना टीका लगाने सामूहिक अपील करेंगे

रायपुर : राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर लोक स्वास्थ्य हित में शासन द्वारा जारी कोरोना टीकाकरण अभियान को राजधानी शहर रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो में अधिकाधिक तेजी से गतिमान करने निरंतर सकारात्मक प्रयास एवं पहल कर रहे है। विगत दिवस रविवार के शासकीय अवकाष दिवस पर महापौर की पहल पर स्वयं महापौर सहित सभी 70 वार्डो के पार्षदों की अगुवाई में एक साथ एक घंटे तक नागरिको के मध्य जाकर कोरोना टीकाकरण अभियान को राष्ट्र व समाज हित में राजधानी शहर में गतिमान करने घर-घर जाकर एवं रैली निकालकर सघन जनजागरण अभियान चलाया गया एवं राजधानीवासियों से शीघ्र कोरोना टीका केन्द्रों में जाकर लगवाने लोक स्वास्थ्य हित में सभी जनप्रतिनिधि पार्षदों ने आव्हान किया।
आज महापौर श्री एजाज ढेबर की सकारात्मक पहल पर नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के प्रथम तल के महापौर कार्यालयीन कक्ष में राजधानी शहर के सर्व समाजों के गणमान्य प्रतिनिधियों की बैठक महापौर श्री ढेबर ने ली एवं उनसे अपने-अपने समाज के सदस्य नागरिको से शीघ्र कोरोना टीकाकरण केन्द्रों में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अनिवार्य रूप से अपने, अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु कोरोना टीका लगवाने जनजागरण करने का अनुरोध लोक स्वास्थ्य रक्षा की दृष्टि से किया।
महापौर श्री ढेबर की सकारात्मक पहल एवं प्रयासो की बैठक में उपस्थित सर्व समाज प्रतिनिधियों ने सराहना की एवं बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लोकस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु राजधानी शहर में कोरोना टीकाकरण महाभियान को अधिकाधिक तेजी से संचालित करने के उद्देष्य से शनिवार दिनांक 3 जुलाई 2021 को संध्या 5 बजे रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के सामने से सिटी कोतवाली चैक एवं मालवीय रोड होकर जयस्तंभ चैक तक जन-जन में कोरोना टीकाकरण के प्रति जनजागृति लाने सर्व समाजों के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामूहिक जनजागरण रैली निकालने का निर्णय लिया गया। उक्त लोकस्वास्थ्य जागरूकता हेतु निकाली जाने वाली जनजागरण रैली में दूधाधारी मठ के महंत रामसुन्दर दास सहित सभी समाजों के प्रमुख प्रतिनिधिगण, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, महापौर श्री एजाज ढेबर सहित जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्तागण सक्रिय रूप से सम्मिलित होकर लोगो से शीघ्र कोरोना टीका लगवाने की अपील करंेगे एवं सभी समाजो के प्रमुख प्रतिनिधिगण अपने-अपने समाज के सदस्य नागरिको से शीघ्र कोरोना टीका लगाने समाज के स्तर पर जनजागरण अभियान चलायेंगे।
महापौर श्री ढेबर ने कहा कि उनका लक्ष्य लोकस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र के 70 वार्डो में 80 से 85 प्रतिषत आबादी को कोरोना टीका लगवाने का सभी सर्व समाजों के सकारात्मक सहयोग के माध्यम से लोगो में कोरोना टीकाकरण के प्रति अत्यधिक जनजागृति लाकर सबके साथ मिलकर पूर्ण करने का है। जिससे आने वाली संभावित तीसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के विपरीत असर को कारगर तरीके से नियंत्रित किया जा सके । यह कार्य लोकस्वास्थ्य सुरक्षा में सबकी सक्रिय भागीदारी से सबके साथ मिलकर किया जा रहा है। लोकस्वास्थ्य जागरूकता के प्रति राजधानी शहर में महाभियान का क्रम निरंतर जारी रहेगा।
महापौर श्री एजाज ढेबर द्वारा निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के महापौर कक्ष में बुलाई गई सर्व समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों की कोरोना टीकाकरण को सर्व समाज के साथ मिलकर राजधानी में अत्यधिक गतिमान स्वरूप जनजागृति के माध्यम से देने बुलाई गई आवष्यक बैठक व चर्चा के दौरान बाल आश्रम रायपुर के अध्यक्ष एवं जैतू साव मठ के प्रमुख प्रतिनिधि श्री अजय तिवारी, निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाष तिवारी, निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग अध्यक्ष श्री सुन्दर जोगी, जोन 2 के जोन अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह होरा बंटी, पार्षद प्रतिनिधि श्री राधेष्याम विभार, श्री देवेन्द्र यादव, विभिन्न समाजों से अब्दुल रसीद मेमन, मुतव्वली मातेषाह, वकोस अहमद, मुतव्वली जाकीर मोहम्मद, शेख महबूब सेके्रटरी बैरनबाजार, मो. मोहसिन, हबीबुल्लाह हलदार ना. मुतव्वली, मुन्ना भाई, नौमान अकरम हाजीद, मुत्तव्वली हामी सैय्यद साजी अली, अजली अहमद खां, सैय्यद मोईनुद्दीन मुतव्वली, सैय्यद अतायत अली, शैरा खान, हेमंत शुक्ला, सुमीत तिवारी, सुरजीत सिंग, अब्राहम दास, अजय मारटीन, इस्माईल मसीह, मनषिष केजू, डिकन, एम.आर. पतरस, अक्षताचार्य जी महाराज, महंत देवदास, गोपाल शरण देव आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *