- घर पर मिलेंगे मुफ्त पौधे, वन विभाग को करना होगा सिर्फ कॉल
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : अपने आंगन या बाड़ी में पौधरोपण के इच्छुक लोगों को वन विभाग घर पहुंचाकर पौधे देगा। इसके लिए सिर्फ एक नंबर पर फोन लगाना पड़ेगा। वन विभाग से पौधे लगाने के टिप्स भी बताए जाएंगे। जिसे फॉलो कर पौधे की सुरक्षा कर सकते हैं।
पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने में सहयोग के इच्छुक लोगों को सुकमा वनमंडल के द्वारा पौधा प्रदाय योजना के तहत आम, जामुन, नीबू, काजू एवं अमरूद के निःशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों को पांच पौधा निःशुल्क वितरण 11 जुलाई तक किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में हरियाली को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में पौधा प्रदाय योजना के तहत इच्छुक लोग फलदार पौधों की घर पहुंच सेवा का लाभ लेने के लिए 7587016200 वनमण्डलाधिकारी सुकमा, 7587016210 उप वनमण्डलाधिकारी सुकमा, 9424290674 परिक्षेत्र अधिकारी सुकमा, 7587016213 सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सुकमा या 7587016218 परिसर रक्षक का संपर्क कर सकते हैं। पौधों की उपलब्धता के अनुसार पौधे प्रदाय किए जाएंगे तथा प्रत्येक हितग्राही को अधिकतम पाँच पौधे प्रदाय किए जाएंगे।