दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : ठुठी से खजुरानी शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे मनीराम चंद्रा पिता बेनीराम चंद्रा ग्राम ठूठी का रहने वाला है जोकि अपने मोटरसाइकिल से शादी मे खजूरानी जा रहा था जिसे भोथीड़ीह के पास किसी अज्ञात मोटरसाइकिल के द्वारा पीछे से आगे जा रहे दो पहिया वाहन को टक्कर दे दिया जिसमें मनीराम चंद्रा के मौके पर मौत हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया । जिसे तहसील प्रशासन द्वारा तत्कालिक मुवाजा प्रदान करते हुए 25 हजार का सहायता राशि दी गई। जिसमे मुख्य रूप से नंद कुमार चंद्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैजैपुर, विनय शर्मा तहसीलदार जैजैपुर, टेकचंद चंद्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उमाशंकर चंद्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर, गीताराम साहू, बोदसाय चंद्रा,नीलम चंद्रा, अभिषेक सोनी,गोलु चंद्रा, मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना मे मनीराम चंद्रा की मौत होने पर शासन से पचीश हजार रुपये अर्थिक सहायता राशि दिया
