- मैनपुर पुलिस को मिली बडी सफलता,मैनपुर पुलिस ने 11 दिनों मे ही अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझााई
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल धवलपुर नयापारा मंे 17 जून को फिरतुराम की संदिग्ध मौत का मैनपुर पुलिस ने बड तत्परता के साथ 11 दिन मंे ही खुलाशा कर दिया, फिरतुराम का हत्या दोस्त की पत्नी के अवैध सबंध के चलते उसके ही दोस्त ने ही किया था, मैनपुर पुलिस ने मामले का खुलाशा करते हुए आज सोमवार को दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मैनपुर थाना मंे एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मामला थाना मैनपुर के ग्राम धवलपुर का है दिनांक 17. जून को प्रार्थी माधव राम यादव पिता झिटकुराम यादव उम्र 36 साल साकिन जंगल धवलपुर थाना मैनपुर थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका चाचा का लड़का फिरतुराम यादव नयापारा से धवलपुर जाने के मार्ग पर बरगद पेड़ के निचे पड़ा हुआ है, जिसकी मौत हो गई थी फिरतु यादव के शरीर में कई जगह चोट खरोंच का निशान था ,मुंह से खुन जैसा तरल पदार्थ निकल रहा था, सिर व गर्दन में भी चोट का निशान है गला में किसी चीज से गला दबाने जैसा काला निशान पड़ा हुआ है , मृतक फिरतु राम यादव के शव का पोस्टमार्डम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में कराया गया जहां डाॅक्टर द्वारा अपने शार्ट पोस्टमार्डम रिपोर्ट में मृतक का मृत्यु गला दबाने (थ्रोटलिंग) से होना लेख करने पर एवं मर्ग जांच कार्यवाही के दौरान गवाहों का कथन ,धटनास्थल निरीक्षण ,शव पंचनामा के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना मैनपुर मे अपराध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया,
गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे के द्वारा हमराह में हाल थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम एवं हमराह स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपियो को ग्राम धवलपुर से पकड़ा गया़ जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 10 जून को मृतक फिरतुराम यादव अपने दोस्त आरोपी चैन सिंह यादव को अपनी पत्नि के साथ आपत्ति जनक स्थिति मे घर पर देख लिया था, जिस पर मृतक आरोपी को लगातार समाज एवं परिवार में बताने की धमकी देता रहता था 16 जून को करीबन रात 09.00 बजे मृतक आरोपी के घर के पास नशे के हालत में आरोपी को अपने पत्नि के साथ आपत्ति जनक स्थिती को लेकर लड़ाई झगडा विवाद करने पर आरोपी समाज एवं परिवार म बेइज्जती के डर से मृतक से मारपीट करते हुये जान से मारने के नियत से अपने पास रखे भगवा रंग के गमछा से कसकर गला घोट दिया
फिरतु राम यादव का वहीं पर मौत हो गया, जिसे आरोपी चैनसिंह यादव एवं आरोपी का छोटे भाई गणंेश राम यादव द्वारा मृतक केे लाश को अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 23 एफ 2954 में बिठाकर गांव से बाहर धवलपुर से नवापारा जाने के मार्ग में बरगद के पेड़ के निचे छोड़ आया आरोपी का भाई गणेश यादव पिता सोनु यादव उम्र 28 वर्ष साकिन धवलपुर द्वारा अपने भाई का हत्या में सहयोग करने के कारण एवं घटना की जानकारी होने के पश्चात भी साक्ष्य को छुपाने एवं बेवजह गुमराह करने के कारण सह आरोपी गणेश यादव के विरूद्ध धारा 201 भादविय का अपराध कारित करने पर उपरोक्त दोनो आरोपी को दिनांक आज सोमवार 28 जून को क्रमशः 16.10 एवं 16.20 बजे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डाण्डे, सहयोगी हाल थाना इंचार्ज निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम ,सउनि हिमांचल ध्रुव ,सउनि थनवार सिंह धु्रव ,आर चन्द्रशेखर ध्रुव , आर. गिरजाशंकर साहु ,आर. कोमल धृतलहरे एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम प्र.आर. अंगत राव ,सुशील पाठक ,दिप्तनाथ प्रधान ,जयप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

