- उपभोक्ताओं की हितों की रक्षा मेरी पहली प्राथमिकता : जनक ध्रुव
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने जनक ध्रुव को जिला खाद्य निगरानी समिति का सदस्य नियुक्त किया, जनक ध्रुव बोले उपभोक्ताओं के लिए बनी सरकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करवाना मेरी प्राथमिकता में होगी,जिले के प्रभारी एव खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने जिले के कांग्रेसी नेता जनक ध्रुव को जिला खाद्य निगरानी समिति का सदस्य नियुक्त किया है, मंत्री कार्यालय से यह आदेश 16 जून को जारी किया गया है,जिसमे आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर गरियाबन्द को निर्देशित किया गया है,संगठन में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री का दायित्व सम्भाल रहे जनक ध्रुव के इस नियुक्ति पर जिला पंचायत स्मृति ठाकुर,डॉक्टर चिराग अली,नीरज ठाकुर,दुर्गाचरण अवस्थी,अरुण मिश्रा,भूपेंद्र मांझी,धनसिंग मरकाम,अमित मिरी,अरुण सोनवानी अमलीपदर के ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललीता यादव,दामोधर सोरी ,खेदू नेगी ,सोदर कश्यप, नियाल नेताम,लम्बोदर नेताम,वासु बीसी,तकेश्वर नागेश, अमृत पटेल, रामकृष्ण ध्रुव, खेलन दीवान, पंकज मांझी, पिलेश्वर सोरी, अमित मिरी, खेलोबाई साण्डे, हरचन्द्र ध्रुव, हीरलाल ध्रुव, दुलेश्वरी नागेश, जन्मजेय नेताम, एवं जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं ने हर्ष ब्यक्त किया है।
उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा मेरी प्राथमिकता में – जनक ध्रुव
नियुक्ति आदेश के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जनक ध्रुव ने कहा कि पीडीएस मामले में जिले के 1 लाख 63 हजार हितग्राहियों के हितों को ध्यान में रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, मिलर्स के माध्यम से होने वाले चावल की क्वालिटी के साथ किसी भी प्रकार से समझौता नही किया जाएगा, राशन की कालाबाजारी हुई तो सीधे उसके लिए जिले के अफसरों को जवाबदार माना जायेगा, एफ सी आई के गोदामो से द्वार प्रदाय योजना में राशन पहूचाने के नाम पर राशन के बोरो से चावल की काटा मारी कर गड़बड़ी करने की शिकायत मिल रही है,इसकी पुष्टि होने पर जिम्मेदारों पर भी आवश्यक कार्यवाही कि बात जनक ध्रुव ने कही है।