प्रांतीय वॉच

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन आयुक्त मंडावी ने वार्डो के भ्रमण दौरान नागरिको से की अपील, गीला-सूखा कचरा अलग अलग रखें

Share this
  • गीला सूखा कचरा अलग अलग डस्टबीन में रखें,ऐसा नही करने पर होगी जुर्माना कार्रवाही

तापस सन्याल/दुर्ग : निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज वार्ड भ्रमण के दौरान नागरिको के घर जाकर लोगो से अपील की है घरों से निकलने वाले गीला और सूखा कचरे को अलग अलग डस्टबीन में रखें,नाली,सड़क में न फेके,वार्ड क्रमांक 20 डोर टू डोर कलेक्शन आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने घरों घर जाकर स्वयं किए डोर टू डोर कचरा एकत्रित हो रहे कचरे का स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,स्वस्थ्य निरीक्षण राजेन्द्र सर्र्ट,मेनसिंग मंडावी, जीरो वेस्ट सेंटर की इंचार्ज दीपा के साथ वार्ड का भ्रमण किए प्रत्येक घरों में गीला सूखा कचरा कैसे लेना है आयुक्त ने निरीक्षण किए ओर जिस घरों में गीला सूखा कचरा नही दिया गया,उन्ही से गीला सूखा कचरा अलग अलग  करवाकर डस्टबीन में डलवाया गया। साथ उन्होंने हिदायत दी गई। आप ऐसा कतई न करें। क्योंकि शहर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदार न केवल नगर निगम की बल्कि हम सब की भी है। घर का कचरा बाहर न फेंकें। शहर में डोरबेल योजना के तहत कचर एकत्र करने आपके घर तक निगम रिक्शा भेज रहा है। नालियों में कचरा या घर से निकला निर्माण सामग्री, पॉलिथीन आदि को भी न डालें। इससे नालियां जाम होगी और परेशानी सभी को होगी। अगर कचरा फेंकेंगे तो नगर निगम आपके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाही की जाएगी।आपको अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। दुर्ग नगर निगम का अमला सफाई में कोताही बरते तो उसकी शिकायत भी जरूर करें। एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें और भूमिका भी निभाएं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *