प्रांतीय वॉच

कांग्रेसी 36 उचित मूल्य की दुकानों को सहकारी विपणन से छीनकर अपने हाथों में लेने के फिराक में: चैतराम अटामी

Share this
  • कांग्रेसी अपने हित साधने अब राशन दुकानों पर गिद्ध नजर डाल रहे हैं
खिरेन्द्र ठाकुर/दन्तेवाड़ा : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने सहकारी विपणन की राशन दुकानों को अस्तित्व हीन स्वसहायता समूहों के हाथों में देने की मांग को कांग्रेसियों का बड़ा षडयंत्र बताया है। जिला अध्यक्ष अटामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि क्षेत्र की विधायक श्रीमती देवती कर्मा एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री अवधेश गौतम ने खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर जिले के 36 शासकीय राशन दुकानों को इंकित स्वसहायता समूहों को सौंपने की मांग की है। इस मांग पत्र में गौर करने वाली बात यह है कि राशन दुकानों को किस स्वसहायता समुह के अध्यक्ष को सौंपना है उनका नाम और मोबाईल नंबर भी उल्लेख है। खास बात यह भी है उक्त स्वसहायता समूह वर्षों से अस्तित्व में नही है। ऐसे समूहों के नाम इंकित कर दुकान सौपने की बात से ही स्पष्ट होता है कांग्रेस के कुछ कद्दावर नेता बड़े भ्रष्टाचार के फिराक में हैं। उन्हें अगर समूहों के हित की चिंता होती तो प्रक्रियाबद्ध तरीके से सभी समूहों से आवेदन मंगवाया जाता और उनके पिछले कार्यशैलियों के आधार पर नियम के तहत आबंटन की बात होती। क्षेत्र के अन्य समूहों को उपेक्षित नही की जाती। श्री अटामी ने कहा है कि कांग्रेस उन कर्मचारियों को लेकर भी गंभीर नजर नही है, जो इन राशन दुकानों में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। उन कर्मचारियों की चिंता होती तो पहले उनके व्यवस्थापन की सोचती। उन्होंने कांग्रेसियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेसी राशन घोटाले में पूर्व से ही कई रिकार्ड बना चुके हैं ये बात भी किसी से नही छुपी है। कांग्रेस के इस अनैतिक मांग से सहकारी विपणन संस्था भी अपने कर्मचारियों और नई व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित है। विपणन सहकारी संस्था, सत्ता दबाव के चलते अपनी स्वयत्तता के अस्तित्व को बचाने में असहाय नजर आ रही है। सत्ता के आदेश से प्रशासन ने भी कांग्रेस द्वारा चिन्हित दुकानों को तत्काल सरेंडर करने का फरमान जारी कर दी है। भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा है कि कांग्रेसियों का जेब भरो नीतियों को जनता देख समझ रही है।  कांग्रेसी न भूलें अब जनता जागरूक है उनके षड्यंत्रों को भलीभांति समझ चुकी है। जिसका जवाब समय आने पर जनता अवश्य देगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *