प्रांतीय वॉच

फिर लगी हमारी ख़बर पर मुहर…!

Share this

श्री गुहान पंचायत में सचिव के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर ज़िला पंचायत सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने दिए जांच के आदेश..!!
■ 18 जून को प्रमुख़ता से प्रकाशित किया था दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच ने श्री गुहान में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ़ समाचार प्रकाशित..!!
■ नरहरपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मांगा सात दिवस के भीतर जांच कर जवाब…!!
■ सचिव द्वारा किए गए श्री गुहान पंचायत में बगैर जीएसटी के लाखों के भुगतान करने का मामला पकड़ा तूल..!!
■ फर्म संचालकों के उपर भी बगैर जीएसटी के बिल लगाने के कारण हो सकती है फर्म संचालकों के ऊपर भी कार्रवाई..!!
■ जांच के बाद खुल सकती है सचिव के द्वारा श्री गुहान पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के कई दबे राज़..!!

अक्कू रिजवी/कांकेर : नरहरपुर गुहान पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच के आदेश के बाद सभी पंचायतों में मचा हड़कंप सचिव द्वारा श्री गुहान पंचायत जनपद पंचायत नरहरपुर में बगैर जीएसटी बिल के लाखों के भुगतान करने के बाद अब सचिव भी फोन नहीं उठा रहा है आख़िरकार हमारे इस लोकप्रिय अख़बार में प्रकाशित ख़बर का असर दिखाई देने लगा है और वादे के अनुसार ज़िला पंचायत के सीईओ साहब ने नरहरपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आदेश दे ही दिया है कि श्री गुहान में हुए भ्रष्टाचार की जांच करें तथा 7 दिनों के अंदर ही रिपोर्ट इस कार्यालय में पेश करें । ज्ञातव्य है कि श्री गुहान पंचायत में सचिव के द्वारा बगैर जीएसटी बिल की 4 फर्जी बिल पेश कर रकम जो कि लाखों में है सरकारी खज़ाने से निकाल ली थी। इन बिलों में न केवल रकम संदिग्ध दिखाई देती है बल्कि इनमें जीएसटी का भी उल्लेख ही नहीं है जो कि आज की अर्थव्यवस्था में बहुत आवश्यक टैक्स है जिसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती और उपेक्षा करने पर सज़ा भी हो सकती है । इस लोकप्रिय समाचारपत्र में यह ख़बर सर्वप्रथम प्रकाशित हुई थी इसका असर बहुत जल्दी हुआ । आशा की जाती है कि इस जांच की रिपोर्ट आने पर अनेक भ्रष्ट लोग धारोंधार बहते दिखाई देंगे और अन्य पंचायतें तथा कार्यालय इससे सबक लेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *