प्रांतीय वॉच

मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग 130 मे फिर लगा घंटो जाम, वाहनों की लंबी कतार

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी देवभोग से झरियाबाहरा तक सडक मरम्मत के साथ ही ठेकेदार द्वारा मुरूम के स्थान पर मिट्टी डाल देने से बारिश के साथ सड़क के किनारे दलदल व फिसलन हो गया है जिससे आये दिनों वाहन फंस रहे है और घंटो तक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। बीते शनिवार की रात्रि लगभग 10 बजे कोदोमाली के पास धान से भरी ट्रक दूसरी ट्रक को साइड देने के चक्कर मे फंस गई रात से इसे निकालने की कोशिश के बाद आज सुबह वाहन में भरे धान बोरो को खाली किया गया तब ट्रक को कीचड़ से बाहर निकाला गया। आज सुबह देवभोग से रायपुर जाने वाली व रायपुर से देवभोग आने वाली यात्री बसें समेत दर्जनों वाहन जाम में फंसें रहे सड़के के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही । इस दौरान वैक्सीनेशन के लिये जा रहे सरकारी कर्मचारी भी जाम बहाल होने के बाद भी वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंच पाये। ज्ञात हो कि सडक के पटरियों में मुरम बिछाकर उसमें रोलर चलाना है लेकिन संबधित जिम्मेदारों द्वारा सडक के पटरी में मुरम के स्थान पर मिटटी डाल देने से और इन दिनों हो रही झमाझम बारिश के कारण यह मिटटी दलदल युक्त हो गया है। सोल्डर वर्क में लेट लतीफी का खामियाजा अब आम लोगो को भुगतना पड़ रहा है बारिश हुई तो सोल्डर में बिछाए मुरम में नमी आ रही है नमी होते ही भारी वाहनों के चक्का फंस रहा है। सिंगल मार्ग होने के कारण लगभग 04 घंटे से सैकडों वाहन फंसे रहे और दोनो तरफ वाहनों की काफिला लग गया कई प्राईवेट में कार में छोटे छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे है वे झमाझम बारिश के बीच बेहद परेशान हो गये है क्योकि जंगल के भीतर गाड़ियों की काफिला लग जाने से न तो कोई वाहन आगे जा रहा है और न ही कोई वाहन पीछे जा रहा है, जिसके कारण सैकडों यात्रीगण बेहद परेशान है, उपर से झमाझम बारिश राहगीरो के लिये और भी मुसीबत बनकर बरसते रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *