पुलस्त शर्मा/मैनपुर : एनएसयुआई बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं नवीन काॅलेज मैनपुर के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने आज 27 जून को अपना 27 वां जन्मदिन कमार परिवारो के बीच पहुंच उनको जरूरत की सामग्री वितरण करते मनाया। कांग्रेस नेता प्रवीण बाम्बोड़े के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने तुहामेटा के कमार परिवारो के बीच पहुंच जनसंपर्क का आयोजन किया गया और एनएसयुआई अध्यक्ष के हाथों ग्राम के महिलाओं को साड़ी, बुजुर्गो को फल का वितरण कर उनका हाल चाल जाना जहां कमार परिवार द्वारा प्रवीण बाम्बोड़े को कई समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान अपना जन्म दिवस मनाते हुए एनएसयुआई विघानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने कहा कि कोविड 19 कोरोना काल के चलते उनका जन्म दिन शांति व गरीबो की सेवा के रूप में मनाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील किया गया है साथ ही आज तुहामेंटा के कमार परिवारों के बीच जरूरत की सामग्री वितरण कर जनसंपर्क के माध्यम से उनके समस्याओ को जाना गया है जिसे आला मंत्रियों को अवगत कराकर दूर किया जायेगा। वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एनएसयूआई अध्यक्ष श्री बाम्बोड़े ने सभी लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में शामिल होने अपील किया साथ ही कमार परिवारों को फल फूल, राशन सामग्री व कपड़ा वितरण करते हुए उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान कमार विकास प्राधिकरण सदस्य पीलेश्वर सोरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, युवा कांग्रेस ब्लाॅक संयोजक निखिल जगत, उमंग सिंह ठाकुर, छगन सिन्हा, संजय कुमार देववंशी, सुखराम बैगा, सागर गुप्ता, उपसरपंच तुहामेटा धरमिन बाई, भागवती, सुकबती, चैत्ीबाई, घसनीन, चमरीनबाई, देवती, फुलबती, कौशिल्या, धनमोती, अमरीका, पार्वती, पांचोाबाई, रमशिला, सुमित्रा, सुकली बाई, दुकालीन, कमलीबाई, नवली बाई, पार्वती, दशोदा, तेजराम नेताम, धरमिल बाई सहित ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने कमार परिवारों के बीच मनाया अपना जन्म दिवस
