पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : छत्तीसगढ़ शासन की महति कार्यक्रम राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कृषको को उच्चहन भूमि जहां पानी का भराव कम रहता है एवं जिसमें गत वर्ष धान बोनी हुयी हो के धान फसल के बदले वृक्षारोपड कर कम लागत में बारहोंमास आय अर्जित कर फलों की खेती करने एवं साथ ही साथ खाली जगहों पर पौधे बडे होने तक अन्य साग सबजी लेने प्रोत्साहित करने का अभियान कलेक्टर सुनिल कुमार जैन बलौदाबाजार के निर्देश पर जिले के उप संचालक कृषि सतराम पैंकरा का भ्रमण कसडोल विकास खंड के वनांचल ग्राम महकोनी , खोसडा में हुआ जहां वन पट्टाधारी किसानो को योजना की विसतृत जानकारी देते हुये योजना में शामिल होकर फलों एवं ईमारती लकडी की खेती कर प्रति एकड 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि तीन वर्ष तक प्राप्त करने की प्रावधान से अवगत कराया गया,इसी तरह परंपरागत धान फसल किस्मो को बदल कर सुगंधित धान किस्मो की खेती एवं दलहन, तिलहन ,कोदो ,कुटकी, मक्का आदि फसलों की खेती कर अधिक आमदनी लेते हुये शासन की प्रावधानित प्रति एकड 10 हजार रुपये घोषित अतिरिक्त राशि पाने का सुझाव दिया । किसानों को सहकारी समितियों से प्रमाणित बीज लेने,जैविक खेती की ओर अग्रसर होने गोठानों से उत्पादित वर्मी एवं सुपर कम्पैष्ट खाद लेने, फसल बीमा कराने , भूमि की उर्वरा शक्ति संतुलन हेतु चूना उपयोग करने ,उन्नत कृषि यंत्रो से खेती करने आदि सुझाव दिये । उपसिथत किसानों ने नये योजनाओं को गमभीरता पूर्वक सुने एवं प्रेरित हुये । मौके पर कृषि विकास अधिकिरी पी के घृतलहरे ,ग्रामीण कृषि वि. अधिकारी ओ पी भारद्वाज एवं सुनिल खांडेकर कृषकगण केजूराम पैंकरा, बसंत ,श्यामसुन्दर,जागेश्वर,लखन,धने श्वर यादव , मोहन,घंसियाराम,ढोलाराम आदि शामिल रहे।
- ← भारतीय जनता युवा मोर्चा कसडोल मण्डल के तत्वाधान में वैक्सीनेशन हेल्प डेस्क कार्यक्रम का आयोजन
- जिले में स्थित सिनेमा हाॅल, मल्टिप्लेक्स को शर्तों के अधीन संचालन की अनुमति, प्रवेश द्वार पर सेनेटाईजर डिस्पेन्सर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा →