किरीट ठक्कर/गरियाबंद। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज पुलिस लाइन में कोविड वेक्सिनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसके तहत 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के नागरिकों, पुलिसकर्मियों तथा पुलिसकर्मियों के परिजनों को कोवेक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम तक यहाँ करीब 55 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। विदित हो कि कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा जिले में 18 प्लस लोगों के लिये उपलब्ध वेक्सीन के आधार पर ग्रामवार लोगों को योजनाबद्ध ढंग से वेक्सिनेशन कराने सभी एसडीएम व जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया है।
पुलिस लाइन में कोविड वेक्सिनेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ
