प्रांतीय वॉच

जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने किया वृक्षारोपण

Share this

महेन्द सिंह/राजिम : भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाकर ग्राम पंचायत श्यामनगर के उपार्जन केंद्र में 200 नग फलदार पौधा जिसमे कटहल,जामुन,मुंगा,आम,लगाकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर चंपू साहू एवं गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू सम्मिलित हुए। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर चंपू साहू ने कहा कि जब कश्मीर का झंडा अलग और अपने देश का झंडा और कानून अलग तैयार हुआ तो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पंडित नेहरू से मतभेद हो गए। एक देश में दो विधान,दो निशान नहीं चलेंगे का नारा उन्होंने दिया था,भारतीय जनता पार्टी में आज जो सिद्धांत और राष्ट्रवादी विचार हैं वो डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की देन हैं।पहले हम नारा लगाते थे जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है,सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे,तब वह हमें हमारे ध्येय व कर्तव्य का बोध कराता था। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को समझना है तो केवल डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन को समझकर समझा जा सकता है। जिस प्रकार संकट काल में देश की चिंता परिवार भाव से प्रधानमंत्री मोदी कर रहे है और विपक्ष जिस प्रकार से आज भ्रम फैलाने का काम कर रहा है, उस भ्रम से सभी को बचना है और देश को बचाना है। आज देश में जितने बड़े परिवर्तन हुए वह एक दिनों का काम नहीं है,इसके लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा है और यह सब डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के विचारशीलता की देन है। आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में कृशलाल साहू,भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन,बुथ अध्यक्ष किर्तन साहू,सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू,कोमल साहू,पवन साहू,डायमंड साहू,गजाधर निर्मलकर,संत राम वर्मा,विष्णु निर्मलकर सागर साहू,मोहन निषाद,सूरज,कामेश,गौतम,कामता निषाद,भाजयुमो उपाध्यक्ष मनीष साहू,चुम्मन साहू,आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *