प्रांतीय वॉच

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुर l भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तखतपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी तथा उनके सिद्धान्त जीवन शैली व राष्ट्र के प्रति समर्पण को याद किया गया।श्रीमती हर्षिता पांडेय के मार्गदर्शन में आज पांडेय बाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता नरेंद्र कोशले तखतपुर प्रभारी ने कहा कि जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी का सफर डॉ मुखर्जी की देन हैl इनके सिद्धान्त हमारी केन्द्र सरकार की प्रेरणा है।मण्डल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय ने कहा कि मुखर्जी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के प्रेरणा स्रोत हैl जो राष्ट्रवाद पर आधारित है। कार्यक्रम को महामंत्री प्रदीप कौशिक ,विश्वनाथ यादव, संजय शर्मा, अजय यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन को देखें तो वे राष्ट्रवादी थेlवे एक शिक्षाविद,वाइस चांसलर,न्याय के क्षेत्र में रहेl फिर मंत्री बने थेl उन्हें देश का प्रथम उद्योग मंत्री बनाया गया। कुटीर उद्योग को डॉ मुखर्जी ने बढ़ावा देना प्रारंभ किया थाl जो आज भी प्रासंगिक है। मुखर्जी जी के कृतित्व व व्यक्तित्व से हम कार्यकर्ताओं को हमेशा प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर नरेंद्र कोशले मंडल प्रभारी तखतपुर जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, त्रेतानाथ पांडेय मंडल अध्यक्ष, प्रदीप कौशिक ,नैन लाल साहू महामंत्री, लव पांडेय, प्रकाश पाटले ,माधव देवांगन, अजय यादव भाजयुमो अध्यक्ष, ओमकार सोनी, सुरेश शर्मा, विश्वनाथ यादव, संजय शर्मा ,नरेंद्र रात्रे ,बसंत सोनी ,कांशी देवांगन, दिलीप तोलानी, अनिल सिंह ठाकुर व्यापारी संघ अध्यक्ष,अनिल कल्यारी ,मोहम्मद इस्लाम अंसारी, राजकुमार यादव, नरेंद्र टंडन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *