पुलस्त शर्मा/मैनपुर : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं साँसद राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अविस्मरणीय बनाते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष संजय नेताम की अगुवाई में कमार जनजाति बहुल ग्राम भाताडिग्गी पहुंचकर महिला पुरुष एवं बच्चों को फल व मास्क वितरण किया एवं कोरोना से बचने के लिए अभी भी सावधानी बरतने की अपील की। इसके अलावा मैनपुर में थाना स्टाफ एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े पत्रकारों व संवाददाताओं का शॉल व छतरी भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी का आज जन्मदिन है इस उपलक्ष्य में उनकी मंशानुरूप जिन व्यक्तियों ने कोरोना की विभीषिका में निःस्वार्थ सेवा की है ऐस लोगों तक पहुंच कर उनके सम्मान करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है, यह सम्मान करने हेतु आज राहुल गांधी जी के जन्मदिन को नियत किया गया है। एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने कहा कि हमारे मार्गदर्शक नेता राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर एनएसयूआई परिवार व प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जो दिशानिर्देशन प्राप्त हुए थे उन्ही तारतम्य में आज कोरोना योद्धाओं के सम्मान करने का यह अवसर मिला है, निश्चित तौर पर राहुल गांधी के विचारों को फलीभूत करना हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के थाना मैनपुर के प्रभारी सत्येंद्र श्याम, एएसआई सुरेश निषाद, पत्रकार जगत के शेख हसन खान, पुलस्त शर्मा, रामकृष्ण ध्रुव आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर साथ में सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, युवा नेता गुंजेश कपिल, महामंत्री रामकृष्ण ध्रुव, हरिश्वर पटेल, नजीब बेग, लोकेश सांडे, राहुल निर्मलकर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेताओं ने भाताडिग्गी पहुंचकर बांटे फल व मास्क, पत्रकारों और पुलिस का किया सम्मान
