बलोदाबाजार : बलौदाबाजर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोविड़ सेंटर से फरार पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संक्रमित होने के कारण सभी को दोबारा कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी फरार आरोपी अपने घर में जाकर छुपे थे। जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि सोमवार को देर रात भटगांव थाना प्रभारी एस आर रात्रे से मारपीट करने एवम शाशकीय वाहन में तोड़फोड़ करने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया था जहाँ मेडिकल चेकअप से 5 आरोपियों की कारोंना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। जिसके चलते 7नहे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था जहाँ से पांचो आरोपी फरार होने से पोलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। उनके घर से उन्हें पकड़ा गया ।उन्होंने बताया कि कारोंना के डर से वो भागे थे उनके पकड़े जाने से पुलिस ने राहत से सांस ली है।
भटगांव कोविड सेंटर से भागे पांचो आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी और छात्रा से की थी मारपीट
